{"_id":"64c0dd7d573c9843940f5ffe","slug":"koni-loan-distributed-on-ceiling-land-many-houses-and-shops-built-2023-07-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कोनी: सीलिंग की जमीन पर बांट दिया लोन, बन गए तमाम मकान-दुकान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोनी: सीलिंग की जमीन पर बांट दिया लोन, बन गए तमाम मकान-दुकान
अमर उजाला ब्यूरो गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Wed, 26 Jul 2023 02:16 PM IST
सार
इसी बीच अमरनाथ बोल पड़े- सुबह से कई रिश्तेदारों का फोन आ चुका है। सबका एक ही सवाल है, आप का मकान टूटने वाला है क्या? क्या कहूं, फोन जबसे आना शुरू हुआ है, पत्नी की तबीयत खराब हो गई।
विज्ञापन
चिन्हित की गई सीलिंग की जमीन पर हो चुका है निर्माण।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
कुसम्ही-जगदीशपुर के पास कोनी गांव में महिला पीएसी बटालियन व पीटीएस बनाए जाने की योजना सुनने के बाद यहां के लोगों की नींद उड़ गई है। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि करें तो क्या करें। चौक-चौराहों पर बस एक ही सवाल है, अगर हमारी जमीन सीलिंग की थी तो उसपर बैंक से लोन कैसे मिल गया।
Trending Videos
इस जमीन पर मकान-दुकान भी बन गए। तब किसी ने क्यों नहीं रोका। हालांकि इन लोगों को मुख्यमंत्री योगी से बहुत उम्मीदें हैं। उनका कहना है कि महराजजी, कोई न कोई रास्ता जरूर निकाल लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव में पहुंचते ही अमरनाथ मिले। बोले-आखिर जमीन हमारी नहीं थी तो फिर खारिज दाखिल क्यों और कैसे हुआ? उसी समय बैनामा और खारिज दाखिल पर रोक लगा देते। हमें तो पता ही नहीं था। अब हमारे सिर से अचानक छत छिन जाएगा। पास में ही खड़े अमित कुमार बोले, अरे जमीन के लिए एनएचआई ने मुआवजा भी तो दिया था। याद करिए, जब सड़क बन रही थी, तब जमीन का मुआवजा कई लोगों को दिया गया। जमीन सीलिंग की थी तो फिर मुआवजा क्यों दे दिए।
इसे भी पढ़ें: सीमा हैदर के लिए कसा बॉर्डर तो और तमतमाया नेपाली टमाटर
तभी जयराम बोल पड़े-यहां इंटर कॉलेज, पेट्रोल पंप सब कुछ तो है। हम लोग महराज जी से मिलेंगे, वे अन्याय नहीं होने देंगे। मुझे तो लगता है कि अधिकारियों ने ही गुमराह किया होगा। इसी बीच अमरनाथ बोल पड़े- सुबह से कई रिश्तेदारों का फोन आ चुका है। सबका एक ही सवाल है, आप का मकान टूटने वाला है क्या? क्या कहूं, फोन जबसे आना शुरू हुआ है, पत्नी की तबीयत खराब हो गई।
अमित भी बोले- भाई घर में सब बोल रहे हैं, अगर सही में ऐसा हो गया तो हम कहां जाएंगे। कहीं के नहीं रह जाएंगे। कर्ज लेकर किसी तरह घर बनवाया। सबने कहा कि महराज जी से मिला जाए। वह कुछ न कुछ जरूर करेंगे। नहीं तो अंतिम रास्ता तो हाईकोर्ट है ही।
आज से शुरू हो सकती है कवायद, पहले खाली जमीन का अधिग्रहण
कोनी में महिला पीएसी बटालियन व पीटीएस के लिए जमीन आवंटित होने के बाद बुधवार से इसके अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। तय हुआ है कि पहले खाली जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके बाद फिर मकानों पर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि कोनी में 50 से अधिक भवन इस दायरे में आ रहे हैं। यह सभी वह लोग हैं, जिनकी जमीन का बैनामा भी है और खारिज दाखिल भी हुआ था।
आज से शुरू हो सकती है कवायद, पहले खाली जमीन का अधिग्रहण
कोनी में महिला पीएसी बटालियन व पीटीएस के लिए जमीन आवंटित होने के बाद बुधवार से इसके अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। तय हुआ है कि पहले खाली जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके बाद फिर मकानों पर कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि कोनी में 50 से अधिक भवन इस दायरे में आ रहे हैं। यह सभी वह लोग हैं, जिनकी जमीन का बैनामा भी है और खारिज दाखिल भी हुआ था।