{"_id":"607948ad8ebc3ec445530755","slug":"lockdown-on-sunday-in-gorakhpur-1000-fine-for-ignore-mask-at-uttar-pradesh-due-to-coronavirus","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरोना अलर्ट: गोरखपुर सहित पूरे यूपी में रविवार को रहेगा लॉकडाउन, मास्क न पहनने पर 1000 जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरोना अलर्ट: गोरखपुर सहित पूरे यूपी में रविवार को रहेगा लॉकडाउन, मास्क न पहनने पर 1000 जुर्माना
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Fri, 16 Apr 2021 02:37 PM IST
सार
जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। इस दिन प्रदेश की प्रमुख जगहों को सैनेटाइज करने का काम किया जाएगा।
विज्ञापन
फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गोरखपुर सहित पूरे यूपी में रविवार को लॉकडाउन रहेगा। जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। इस दिन प्रदेश की प्रमुख जगहों को सैनेटाइज करने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही अगर आप मास्क नहीं पहनते है तो आप पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और अगर आप दोबारा बिना मास्क के पकड़े गए तो आपको 10,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।
Trending Videos
बता दें कि गोरखपुर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। केस बढ़ने के साथ-साथ मरीजों की मौत भी बढ़ रही है। गुरुवार को नया रिकॉर्ड बना। 24 घंटे में 927 नए केस मिले हैं। साथ ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नौ संक्रमितों की मौत हुई है। इसमें पांच गोरखपुर के रहने वाले हैं। हालांकि यह मौतें पोर्टल पर अपलोड न होने के कारण विभाग ने केवल एक मौत का आंकड़ा ही जारी किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन