{"_id":"697526cfe96031b71203e12e","slug":"mmmut-will-apply-in-five-categories-of-nirf-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1208357-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: एनआईआरएफ की पांच कैटेगरी में आवेदन करेगा एमएमएमयूटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: एनआईआरएफ की पांच कैटेगरी में आवेदन करेगा एमएमएमयूटी
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। विश्वविद्यालय इस बार भी पांच श्रेणियों में आवेदन करेगा। पिछले वर्ष पहली बार ओवरऑल के टॉप-100 में विश्वविद्यालय शामिल हुआ था। इस बार और बेहतर की उम्मीद है।
एनआईआरएफ के लिए आवेदन की अंतिम तिथि छह फरवरी है। इसे देखते हुए एमएमएमयूटी ने आवेदन के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. वीएल गोले ने बताया कि इस सत्र में ओवरऑल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी कैटेगरी में आवेदन किया जाएगा। सभी श्रेणी में टीचिंग लर्निंग एंड रिसोर्स, रिसर्च पब्लिकेशंस, ग्रेजुउट आउटकम, आउटरीच एंड इंक्लूसिविटी और परसेप्शन्स जैसे मानकों पर काफी काम किया गया है। ओवरऑल, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट में पिछले वर्ष की कमियों को ठीक करने पर काफी काम किया गया है।
एमएमएमयूटी ने पिछली बार भी इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी श्रेणी में आवेदन किया था लेकिन कोई स्थान नहीं मिला था। इस बार इन क्षेत्रों में काफी सुधारात्मक कार्य किए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार इन दोनों श्रेणियों में भी स्थान बनाने में सफल रह सकता है।
-- -
पिछले वर्ष पांच श्रेणियों में बनाई थी जगह
विश्वविद्यालय ने ओवरऑल 99वां स्थान हासिल किया था। स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी श्रेणी में 23वां, इंजीनियरिंग में 60वां, देश की सभी यूनिवर्सिटी में 68वां और मैनेजमेंट श्रेणी में 83वां स्थान मिला था।
-- -
इस बार कई क्षेत्रों में काफी सुधार किया गया है। आवेदन को लेकर तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं। उम्मीद है कि इस वर्ष विश्वविद्यालय और बेहतर प्रदर्शन करेगा।
- प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमएमयूटी
Trending Videos
एनआईआरएफ के लिए आवेदन की अंतिम तिथि छह फरवरी है। इसे देखते हुए एमएमएमयूटी ने आवेदन के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. वीएल गोले ने बताया कि इस सत्र में ओवरऑल, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी कैटेगरी में आवेदन किया जाएगा। सभी श्रेणी में टीचिंग लर्निंग एंड रिसोर्स, रिसर्च पब्लिकेशंस, ग्रेजुउट आउटकम, आउटरीच एंड इंक्लूसिविटी और परसेप्शन्स जैसे मानकों पर काफी काम किया गया है। ओवरऑल, इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट में पिछले वर्ष की कमियों को ठीक करने पर काफी काम किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एमएमएमयूटी ने पिछली बार भी इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी श्रेणी में आवेदन किया था लेकिन कोई स्थान नहीं मिला था। इस बार इन क्षेत्रों में काफी सुधारात्मक कार्य किए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार इन दोनों श्रेणियों में भी स्थान बनाने में सफल रह सकता है।
पिछले वर्ष पांच श्रेणियों में बनाई थी जगह
विश्वविद्यालय ने ओवरऑल 99वां स्थान हासिल किया था। स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी श्रेणी में 23वां, इंजीनियरिंग में 60वां, देश की सभी यूनिवर्सिटी में 68वां और मैनेजमेंट श्रेणी में 83वां स्थान मिला था।
इस बार कई क्षेत्रों में काफी सुधार किया गया है। आवेदन को लेकर तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं। उम्मीद है कि इस वर्ष विश्वविद्यालय और बेहतर प्रदर्शन करेगा।
- प्रो. जेपी सैनी, कुलपति, एमएमएमयूटी
