{"_id":"5eb9367b8ebc3e909b66a6d8","slug":"nepali-citizens-reached-border-did-not-get-admission-in-nepal","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lockdown 3.0: सरहद पर पहुंचे नेपाली नागरिकों को नहीं मिला प्रवेश, यहां किए गए क्वारंटीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lockdown 3.0: सरहद पर पहुंचे नेपाली नागरिकों को नहीं मिला प्रवेश, यहां किए गए क्वारंटीन
संवाद न्यूज एजेंसी, महराजगंज।
Published by: vivek shukla
Updated Mon, 11 May 2020 04:56 PM IST
विज्ञापन
Indo nepal border
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
भारत के विभिन्न राज्यो से नेपाल अपने घर जाने के लिए सोनौली सीमा पर पहुंचे नेपाली नागरिकों को नेपाल प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। जिस पर सभी नागरिको को स्थानीय प्रशासन ने डॉक्टरो की देखरेख में नौतनवां और सोनौली में क्वारंटीन सेंटर में रख दिया।
Trending Videos
सोमवार की शाम तक सीमा पर 482 नागरिक पहुंचे। जो नेपाल जाने के लिए नेपाली प्रशासन से गुहार लगाए। लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं मिला। स्थानीय प्रशासन ने सभी को भोजन कराकर उन्हें क्वारंटीन सेंटर भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव ने बताया कि मुंबई ,हैदराबाद, फैजाबाद, रायबरेली, दिल्ली, भिवंडी, गोरखपुर आदि राज्यो से अलग अलग झुंड बनाकर सोनौली पहुंचे सभी नेपाली नागरिको को नेपाल प्रवेश की अनुमति नहीं मिली। सभी नागरिको को नौतनवां एवं सोनौली के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है।