{"_id":"60b9b4428ebc3e01963b67d2","slug":"passengers-started-increasing-in-roadways-buses-after-unlock-in-gorakhpur","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोडवेज: अनलॉक के बाद बसों में बढ़ने लगे यात्री, परिवहन निगम ने शुरू की दिल्ली की बस सेवाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोडवेज: अनलॉक के बाद बसों में बढ़ने लगे यात्री, परिवहन निगम ने शुरू की दिल्ली की बस सेवाएं
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Fri, 04 Jun 2021 10:34 AM IST
सार
प्रतिदिन भेजी जा रही आठ से नौ बसें। यात्री कम होने से पिछले दो महीने से घाटे में चल रहा था परिवहन निगम।
विज्ञापन
रोडवेज के रेलवे बस स्टेशन पर पहुंचे यात्री।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में अनलॉक के बाद कोरोना का डर लोगों में कम हुआ है। ऐसे में लोगों ने परिवहन निगम की बसों से यात्रा करनी शुरू कर दी है। जो प्रवासी दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से आए थे वह अब वापस जाने लगे हैं। जहां सन्नाटा पसरा रहता था वहां यात्री बढ़ने से बस स्टेशन की रौनक फिर से बढ़ गई है।
कोरोना संक्रमण को लेकर दिल्ली सहित अन्य कई राज्यों ने लॉकडाउन लगा दिया था। इससे बड़ी संख्या में प्रवासी गोरखपुर सहित आसपास के अन्य जिलों में लौट आए थे। लेकिन अब जब दिल्ली सहित प्रदेश अनलॉक होने लगे हैं तो प्रवासी फिर से रोडवेज बसों से अन्य प्रदेशों को लौटने लगे हैं।
लॉकडाउन की तुलना में इन दिनों यात्रियों की संख्या दोगुनी हो गई है। कोरोना कर्फ्यू में जहां प्रतिदिन लगभग 10 हजार लोग रोडवेज की बसों से यात्रा कर रहे थे वहीं यह संख्या बढ़कर अब 20 हजार के करीब पहुंच गई है।
यात्रियों की संख्या कम होने के कारण बंद हुई दिल्ली की बस सेवाओं के अलावा एसी बस सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई हैं। वर्तमान में आठ से नौ बसें प्रतिदिन दिल्ली के लिए रवाना की जा रही है। कुछ दिनों में स्थितियां पूरी तरह से सामान्य होने की उम्मीद है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी केके तिवारी ने बताया कि दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में लॉकडाउन खत्म होने के बाद यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। दिल्ली के लिए बंद बस सेवाओं को यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए फिर से शुरू कर दिया गया है।
Trending Videos
कोरोना संक्रमण को लेकर दिल्ली सहित अन्य कई राज्यों ने लॉकडाउन लगा दिया था। इससे बड़ी संख्या में प्रवासी गोरखपुर सहित आसपास के अन्य जिलों में लौट आए थे। लेकिन अब जब दिल्ली सहित प्रदेश अनलॉक होने लगे हैं तो प्रवासी फिर से रोडवेज बसों से अन्य प्रदेशों को लौटने लगे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लॉकडाउन की तुलना में इन दिनों यात्रियों की संख्या दोगुनी हो गई है। कोरोना कर्फ्यू में जहां प्रतिदिन लगभग 10 हजार लोग रोडवेज की बसों से यात्रा कर रहे थे वहीं यह संख्या बढ़कर अब 20 हजार के करीब पहुंच गई है।
यात्रियों की संख्या कम होने के कारण बंद हुई दिल्ली की बस सेवाओं के अलावा एसी बस सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई हैं। वर्तमान में आठ से नौ बसें प्रतिदिन दिल्ली के लिए रवाना की जा रही है। कुछ दिनों में स्थितियां पूरी तरह से सामान्य होने की उम्मीद है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी केके तिवारी ने बताया कि दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में लॉकडाउन खत्म होने के बाद यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। दिल्ली के लिए बंद बस सेवाओं को यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए फिर से शुरू कर दिया गया है।