{"_id":"60dae70d8ebc3e9e7e5584c6","slug":"peace-party-preparing-for-sit-in-protest-against-rising-inflation","type":"story","status":"publish","title_hn":"पीस पार्टी: चार विधानसभा सीटों पर आठ लोगों ने की दावेदारी, इस वजह से धरना-प्रदर्शन करने की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पीस पार्टी: चार विधानसभा सीटों पर आठ लोगों ने की दावेदारी, इस वजह से धरना-प्रदर्शन करने की तैयारी
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Tue, 29 Jun 2021 02:55 PM IST
विज्ञापन
सार
पीस पार्टी जिला इकाई की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, बढ़ती महंगाई के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने की तैयारी।

पीस पार्टी की बैठक।
- फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर में पीस पार्टी जिला इकाई की बैठक सोमवार को सिटी मैरिज हाउस, तिवारीपुर स्थित कैंप कार्यालय पर हुई। बैठक में पार्टी की सदस्यता बढ़ाने, आम जनता में पार्टी की नीतियों को पहुंचाने, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों, बढ़ती महंगाई पर धरना-प्रदर्शन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान चार विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने के लिए आठ लोगों ने दावेदारी की।
विज्ञापन

Trending Videos
जिला अध्यक्ष अत्ताउल्लाह शाही ने कहा कि सरकार चुनावी बिगुल फूंक चुकी है और किसी भी कीमत पर वह सत्ता में बने रहना चाहेगी। इसलिए हम सभी को जनता में जाकर उन्हें जागरूक करने की आवश्यकता है। प्रदेश महासचिव अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए बूथ स्तर से पार्टी को मजबूत करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, पिपराइच व कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन मांगा गया था जिस पर गोरखपुर शहर से अरुण श्रीवास्तव एवं पूर्व सभासद गोरखनाथ इमामुद्दीन अंसारी, गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से जहांगीर अहमद और फैज अहमद फैजी, पिपराइच विधानसभा क्षेत्र से अब्दुल रज्जाक एवं अरुण सिंह तथा कैंपियरगंज विधानसभा क्षेत्र से इरशाद अहमद खान एवं सनाउल्लाह के नाम का प्रस्ताव आया जिसे प्रदेश कार्यालय को प्रेषित करने का आश्वासन दिया गया।
बैठक में मतीउल्लाह खान, हाजी मकबूल अहमद, अली यावर अंसारी, नगीना लाल प्रजापति, तारकेश्वर सिंह, संजय श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, छोटेलाल, रविंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, नवीन यादव, सुभाष चंद्र यादव, मोहम्मद अफरोज आदि मौजूद रहे।