{"_id":"686cb90083688b9c2700c954","slug":"gorakhpur-multi-level-parking-operator-owes-rs-25-lakh-preparations-to-blacklist-him-recovery-will-be-done-2025-07-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मल्टीलेवल पार्किंग: लोगों से वसूला...खुद जमा नहीं किया, चेतावनी देते रहे - हो गया 25 लाख बकाया; अब होगी वसूली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मल्टीलेवल पार्किंग: लोगों से वसूला...खुद जमा नहीं किया, चेतावनी देते रहे - हो गया 25 लाख बकाया; अब होगी वसूली
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 08 Jul 2025 11:52 AM IST
विज्ञापन
सार
अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि ठेकेदार ने निविदा की शर्तों का उल्लंघन किया है। न तो समय पर लाइसेंस फीस जमा किया और न ही नवीनीकरण की औपचारिकताएं पूर्ण की। फर्म को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 12.45 लाख व 2025-26 के लिए 13.07 लाख यानी कुल 25.53 लाख रुपये जमा करने थे।

नगर निगम भवन
- फोटो : स्त्रोत- एक्स
विस्तार
नगर निगम ने जलकल परिसर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के संचालन में लापरवाही बरतने पर बशारतपुर स्थित मेसर्स श्रृनिका ट्रांसपोर्ट एंड ट्रेडिंग कंपनी का ठेका निरस्त करने के साथ ही उसे काली सूची में डालने की तैयारी शुरू कर दी है। निगम बकाया किराए की वसूली के लिए आरसी भी जारी करेगा।
विज्ञापन

Trending Videos
अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि ठेकेदार ने निविदा की शर्तों का उल्लंघन किया है। न तो समय पर लाइसेंस फीस जमा किया और न ही नवीनीकरण की औपचारिकताएं पूर्ण की। फर्म को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 12.45 लाख व 2025-26 के लिए 13.07 लाख यानी कुल 25.53 लाख रुपये जमा करने थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जमा करने की अंतिम तिथि बीत चुकी है। कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी फर्म ने न तो कोई धनराशि जमा की और न ही कोई स्पष्टीकरण दिया। नगर निगम ने पहले भी 16 अगस्त 2024 और विगत 19 जून को पत्र जारी कर कंपनी को चेतावनी दी थी, लेकिन इनका कोई संज्ञान नहीं लिया गया। तीन जुलाई को नगर निगम ने अंतिम नोटिस जारी करते हुए सात दिनों की मोहलत दी है।