{"_id":"658411bf4e937c20a60ecb06","slug":"permission-will-have-to-be-taken-from-administration-for-new-year-party-2023-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"New Year 2024: नए साल की पार्टी के लिए लेनी होगी प्रशासन से अनुमति, ऐसे करें आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
New Year 2024: नए साल की पार्टी के लिए लेनी होगी प्रशासन से अनुमति, ऐसे करें आवेदन
संवाद न्यूज एजेंसी गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Thu, 21 Dec 2023 03:52 PM IST
सार
एडीएम एफआर विनीत सिंह ने बताया कि सभी संचालक 22 दिसंबर तक विभागीय पोर्टल http://niveshmitra.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन अपलोड करके नियमानुसार जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
विज्ञापन
new year party
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर में 31 दिसंबर को नववर्ष की पूर्व संध्या पर जनपद के समस्त क्लबों, रिजॉर्ट, पब, रेस्टोरेंट, होटलों व पार्कों आदि में आयोजित होने वाले ‘मनोरंजन कार्यक्रम’ के लिए सभी संचालकों को प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
एडीएम एफआर विनीत सिंह ने बताया कि सभी संचालक 22 दिसंबर तक विभागीय पोर्टल http://niveshmitra.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन अपलोड करके नियमानुसार जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि बिना जिला मजिस्ट्रेट के पूर्वानुमति प्राप्त किए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना दंडनीय अपराध है। उन्होंने बताया यह भी बताया कि ऑनलाइन आवेदन अपलोड करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर सहायक आयुक्त राज्य कर, खंड-5/प्रभारी पूर्व मनोरंजन कर, राज्य कर भवन तारामंडल के कार्यालय से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
Trending Videos
एडीएम एफआर विनीत सिंह ने बताया कि सभी संचालक 22 दिसंबर तक विभागीय पोर्टल http://niveshmitra.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन अपलोड करके नियमानुसार जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि बिना जिला मजिस्ट्रेट के पूर्वानुमति प्राप्त किए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना दंडनीय अपराध है। उन्होंने बताया यह भी बताया कि ऑनलाइन आवेदन अपलोड करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर सहायक आयुक्त राज्य कर, खंड-5/प्रभारी पूर्व मनोरंजन कर, राज्य कर भवन तारामंडल के कार्यालय से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।