{"_id":"5fca0d6e72e2dd42917d7ae9","slug":"rajshahi-supporters-protest-against-government-in-nepal","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नेपाल में राजशाही समर्थकों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, बोले- 'देश संकट में है लेकिन नेता राज्य को लूट रहे हैं'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नेपाल में राजशाही समर्थकों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, बोले- 'देश संकट में है लेकिन नेता राज्य को लूट रहे हैं'
संवाद न्यूज एजेंसी, महराजगंज।
Published by: vivek shukla
Updated Fri, 04 Dec 2020 03:50 PM IST
विज्ञापन
नेपाल में प्रदर्शन।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
नेपाल में राजशाही की पुनः वापसी की मांग करते हुए शुक्रवार को कई जिलों में लोगों ने प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बुटवल, पोखरा, बीरगंज, बिराटनगर, काठमांडू नारायनघाट समेत अधिकांश जिलों में राजशाही समर्थकों ने प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय शक्ति नेपाल के अध्यक्ष केशर बहादुर बिस्टा ने काठमांडू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश संकट में है, लेकिन नेता राज्य को लूट रहे हैं। सत्तारूढ़ पार्टी में जारी घमासान का सबसे ज्यादा नुकसान देश को उठाना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कहर ने नेपाल के अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य और रोजगार की कमर तोड़कर रख दी है। बड़े पैमाने पर सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार भी देखने को मिला है। यही कारण है कि देश में राजशाही समर्थक ताकतों ने एक बार फिर से सरकार के खिलाफ आंदोलन को तेज कर दिया गया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में रैलियों को आयोजित करने के बाद राजशाही समर्थक संगठनों ने शुक्रवार को काठमांडू में जबरजस्त विरोध प्रदर्शन किया।
Trending Videos
राष्ट्रीय शक्ति नेपाल के अध्यक्ष केशर बहादुर बिस्टा ने काठमांडू में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश संकट में है, लेकिन नेता राज्य को लूट रहे हैं। सत्तारूढ़ पार्टी में जारी घमासान का सबसे ज्यादा नुकसान देश को उठाना पड़ा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कहर ने नेपाल के अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य और रोजगार की कमर तोड़कर रख दी है। बड़े पैमाने पर सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार भी देखने को मिला है। यही कारण है कि देश में राजशाही समर्थक ताकतों ने एक बार फिर से सरकार के खिलाफ आंदोलन को तेज कर दिया गया है। देश के अलग-अलग हिस्सों में रैलियों को आयोजित करने के बाद राजशाही समर्थक संगठनों ने शुक्रवार को काठमांडू में जबरजस्त विरोध प्रदर्शन किया।
यहां रैली हुई आयोजित
राजशाही समर्थक और हिंदुत्व वादी प्रदर्शनकारियों ने हेटुडा, बुटवल, धनगढ़ी, नेपानगर, महेंद्रनगर, बरदिया, बिरजगंज, जनकपुर, नवापुर, पोखरा, रौतहट और बिराटनगर में रैली निकाली। राष्ट्रीय शक्ति नेपाल, गोरक्षा नेपाल, बिश्व हिंदू महासंघ, राष्ट्रीय सरोकार मंच, शिव सेना नेपाल, बीर गोरखाली और मातृभूमि समरसता नेपाल जैसे संगठन इन रैलियों में शामिल रहे।