सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Relief from jam in Golghar vehicles kept crawling in Ghantaghar-Alinagar

Dhanteras 2023: गोरखपुर में हर बाजार में जाम... मानो पूरा शहर खरीदारी करने निकला हो

अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर। Published by: गोरखपुर ब्यूरो Updated Sat, 11 Nov 2023 11:05 AM IST
सार

एएसपी मानुष पारीक, इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा ने गोलघर में गश्त की तो एसपी ट्रैफिक श्यामदेव विंद ट्रैफिक टीम के साथ एलाउंस करते हुए शहर के प्रमुख बाजारों में नजर आए। शुक्रवार शाम छह बजे तक बाजार में भीड़ ज्यादा नहीं थी, लेकिन इसके बाद लोग परिवार के साथ खरीदारी करने को पहुंचने लगे।

विज्ञापन
Relief from jam in Golghar vehicles kept crawling in Ghantaghar-Alinagar
मोहद्दीपुर में लगा जाम। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोरखपुर में त्योहारों पर शहर में जाम से निपटने के लिए किए गए इंतजाम कहीं सफल तो कहीं नाकाफी साबित हुए। इन इंतजामों की वजह से गोलघर में लोगों को राहत मिली तो अलीनगर- घंटाघर में लोग काफी देर तक जाम में फंसे रहे। जाम लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवागमन सामान्य कराया। मोहद्दीपुर में दोपहर में जाम की वजह से लोग परेशान रहे। यहां शाम को जाकर राहत मिली।

Trending Videos


पुलिस ने गोलघर, टाउनहाल, गणेश चौक जैसे प्रमुख बाजारों में ऑटो-ई-रिक्शा के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसका असर था कि लोगों को थोड़ा पैदल जरूर चलना पड़ा, लेकिन घंटों जाम में नहीं फंसना पड़ा। मोहद्दीपुर में दोपहर से लेकर शाम तक जाम लगा रहा, लेकिन रात में फर्राटा से लोग आ-जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन भुगतान करें संभलकर वरना खाता हो जाएगा खाली, जालसाजों ने फैला रखा है जाल

पुलिस अफसरों ने शाम को भीड़ बढ़ते ही सड़कों पर उतरकर व्यवस्था संभाल ली। एएसपी मानुष पारीक, इंस्पेक्टर रणधीर मिश्रा ने गोलघर में गश्त की तो एसपी ट्रैफिक श्यामदेव विंद ट्रैफिक टीम के साथ एलाउंस करते हुए शहर के प्रमुख बाजारों में नजर आए। शुक्रवार शाम छह बजे तक बाजार में भीड़ ज्यादा नहीं थी, लेकिन इसके बाद लोग परिवार के साथ खरीदारी करने को पहुंचने लगे।

इसे भी पढ़ें: लक्ष्मी पंडाल में सो रहे दो किशोरों को मारी गोली, एक की मौत; दूसरा घायल

मोहद्दीपुर रोड पर सड़क किनारे ही दुकान लगे थे, जिसके सामने खरीदारी करने वालों की भीड़ लग गई थी। पुलिस ने वहां से वाहनों को हटवाया और फिर आवागमन को तेज कराया। वहीं, सड़क के किनारे लगी खानपान, खिलौने की दुकानें के चलते भी पहियों की रफ्तार धीमी रही।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed