{"_id":"69752fdbed9e3d0b0b0bf570","slug":"ring-road-construction-speeded-up-cm-may-inspect-tomorrow-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1208161-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: रिंग रोड के निर्माण में तेजी, सीएम कल कर सकते हैं निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: रिंग रोड के निर्माण में तेजी, सीएम कल कर सकते हैं निरीक्षण
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) मोहद्दीपुर से सहारा एस्टेट तक निर्माणाधीन 4.8 किलोमीटर लंबी ताल रिंग रोड का कार्य मई 2026 तक पूरा करने की योजना पर तेजी से काम कर रहा है। 26 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित स्थलीय निरीक्षण को देखते हुए मजदूरों की संख्या बढ़ा दी गई है और मशीनों की मदद से निर्माण की गति तेज कर दी गई है।
शनिवार को जीडीए के उपाध्यक्ष ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया, जबकि 19 जनवरी को कमिश्नर अनिल ढींगरा ने ग्रामीण विधायक विपिन सिंह के साथ परियोजना की प्रगति की समीक्षा की थी। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने गुणवत्ता, तकनीकी मानक और कार्य की गति पर विशेष ध्यान दिया और प्रभावी ड्रेनेज सिस्टम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।
जीडीए की त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत ताल किनारे कुनराघाट से सहारा एस्टेट तक बनने वाली सड़क दो लेन चौड़ी और कुल 12 मीटर चौड़ी होगी। मुख्य सड़क सात मीटर चौड़ी होगी, दोनों ओर फुटपाथ बनाए जाएंगे। पाइलिंग के ऊपर कंक्रीट और स्टील की बीम डालकर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सुरक्षा और सौंदर्य के लिए स्टील रेलिंग लगाई जा रही है। इसके साथ ही ताल फ्रंट के विकास और बोट जेट्टी निर्माण की योजना भी शासन को भेजी गई है।
Trending Videos
शनिवार को जीडीए के उपाध्यक्ष ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया, जबकि 19 जनवरी को कमिश्नर अनिल ढींगरा ने ग्रामीण विधायक विपिन सिंह के साथ परियोजना की प्रगति की समीक्षा की थी। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने गुणवत्ता, तकनीकी मानक और कार्य की गति पर विशेष ध्यान दिया और प्रभावी ड्रेनेज सिस्टम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जीडीए की त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत ताल किनारे कुनराघाट से सहारा एस्टेट तक बनने वाली सड़क दो लेन चौड़ी और कुल 12 मीटर चौड़ी होगी। मुख्य सड़क सात मीटर चौड़ी होगी, दोनों ओर फुटपाथ बनाए जाएंगे। पाइलिंग के ऊपर कंक्रीट और स्टील की बीम डालकर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सुरक्षा और सौंदर्य के लिए स्टील रेलिंग लगाई जा रही है। इसके साथ ही ताल फ्रंट के विकास और बोट जेट्टी निर्माण की योजना भी शासन को भेजी गई है।
