{"_id":"612487e88ebc3e79b27e7c59","slug":"schools-from-class-6th-to-8th-re-opened-in-gorakhpur","type":"story","status":"publish","title_hn":"गोरखपुर: बारिश के बीच छप-छप करते स्कूल पहुंचे नौनिहाल, खुल गए छठवीं से आठवीं तक के स्कूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोरखपुर: बारिश के बीच छप-छप करते स्कूल पहुंचे नौनिहाल, खुल गए छठवीं से आठवीं तक के स्कूल
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Tue, 24 Aug 2021 11:17 AM IST
विज्ञापन
स्कूल में कोरोना प्रोटोकॉल का हो रहा है पालन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
गोरखपुर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते 25 मार्च से ऑफलाइन मोड में बंद चल रही कक्षा छठवीं से आठवीं की कक्षाएं एक बार फिर 153 दिनों के बाद विद्यार्थियों से गुलजार हुई। हालांकि भारी बारिश के चलते इन तकरीबन 50 फीसदी स्कूल खुले, जहां 30-40 फीसदी तक बच्चों की उपस्थित रही। दो शिफ्ट में कोविड प्रोटोकॉल के तहत बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिया गया।
Trending Videos
बच्चे और शिक्षक दोनों ही कोविड को लेकर सर्तक भी नजर आए। गेट से प्रवेश के दौरान हर विद्यार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइज कराने के बाद प्रवेश दिया गया। मॉस्क और छह फीट दूरी के नियम का भी बखूबी ख्याल रखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोविड महामारी की दूसरी लहर के चलते 25 मार्च से सभी कक्षाओं का संचालन बंद कर दिया गया था। हालात सामान्य होने पर दूसरे राज्यों में स्कूलों को पूर्व में ही खोला जा चुका है। राज्य सरकार ने 16 अगस्त से नौंवी से बारहवीं की कक्षाओं को ऑफलाइन मोड में चलाने की अनुमति देने के बाद से छठवीं और आठवीं की कक्षाओं के संचालन की अनुमति दी है।
प्रार्थना, खेलकूद, लैब, लाइब्रेरी पर होगी पाबंदी
कोरोना महामारी के चलते स्कूल खुलने के बाद भी फिलहाल स्कूलों में प्रार्थना, खेलकूद, कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी पर फिलहाल पाबंदी रहेगी। सुरक्षा के लिहाज से पूरे स्कूल के साथ साथ कक्षाओं को नियमित सैनिटाइज कराने के साथ साथ बच्चे के प्रवेश और निकास के लिए अलग अलग गेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।