{"_id":"6554614c958b67c9610f77b8","slug":"teenager-drowned-in-river-while-going-to-take-out-his-clothes-and-weapons-2023-11-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गोरखपुर में हादसा: वस्त्र-शस्त्र निकालने गया किशोर नदी में डूबा, भीड़ ने लगाया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोरखपुर में हादसा: वस्त्र-शस्त्र निकालने गया किशोर नदी में डूबा, भीड़ ने लगाया जाम
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Wed, 15 Nov 2023 11:46 AM IST
सार
गोरखपुर में शाम सात बजे तक किशोर के नहीं मिलने पर नाराज ग्रामीण सड़क पर आ गए और रास्ता जाम करके प्रदर्शन करने लगे। सीओ कैंपियरगंज ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। फिलहाल, नदी में लापता किशोर का पता नहीं चल सका है।
विज्ञापन
पीपीगंज में घटना के बाद रास्ता जाम करते ग्रामीण।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर जिले में मकराना गांव के पास मंगलवार की दोपहर दो बजे विसर्जन के दौरान नदी में प्रतिमाओं से सामान निकालने के दौरान 12 साल का किशोर डूब गया। आरोप है कि जब वह सामान निकालने गया तो पुल से कुछ युवकों ने ईंट से हमला किया, जिससे उसके सिर में चोट आई और वह डूब गया।
Trending Videos
उधर, शाम सात बजे के करीब आक्रोशित ग्रामीण ईंट फेंकने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मकनहा-सरहरी मार्ग पर धरने पर बैठ गए। रात करीब आठ बजे पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खत्म कराया। फिलहाल, पुलिस एनडीआरएफ की मदद से डूबे किशोर की नदी में तलाश करा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को दोपहर दो बजे के करीब सरहरी गांव के कुछ युवक प्रतिमा विसर्जन के लिए मकनहा गांव के पास रोहिणी नदी पर पहुंचे थे। प्रतिमा विसर्जित करने के बाद मकनहा गांव निवासी गोलू निषाद (12) नदी में तैरता हुआ प्रतिमा से समान निकालने गया। आरोप है कि इस दौरान नदी के ऊपर पुल पर खड़े युवकों ने किशो पर ईंट से प्रहार कर दिए। इससे किशोर के सिर में चोट लगी और वह नदी में डूब गया।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में पटाखों के बारूद से फिर हवा में घुला जहर, मार्निंग वॉक में घुटने लगा दम
गोलू के नदी में डूबने की खबर गांव में फैलते ही स्थानीय लोग जुट गए और हंगामा करने लगे। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा कर शांत कराया। शाम सात बजे तक किशोर के नहीं मिलने पर नाराज ग्रामीण सड़क पर आ गए और रास्ता जाम करके प्रदर्शन करने लगे। सीओ कैंपियरगंज ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। फिलहाल, नदी में लापता किशोर का पता नहीं चल सका है।
प्रतिमा विसर्जन के दौरान नहीं थी पुलिस
स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी के पास कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं था। वारदात के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। दो घंटे बाद पुलिस पहुंची और एनडीआरएफ के आने का हवाला देते हुए घंटों इंतजार कराया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम करके धरने पर बैठ गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।'
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में स्कूटर से नमकीन बेचा, शख्सियत बने लेकिन नहीं भूले थे पुराना वक्त
जिला स्तर पर प्रतिमा विसर्जन के लिए डायवर्जन तक किया गया है, लेकिन पीपीगंज थानेदार तेज जगन्नाथ सिंह का कहना था कि मकनहा क्षेत्र के रोहिणी के तट पर प्रतिमा विसर्जन नहीं था, इसलिए पुलिस नहीं तैनात की गई थी।
कैंपियरगंज सीओ रत्नेश्वर सिंह ने कहा कि किशोर की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम लगी है। किशोर के मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में स्कूटर से नमकीन बेचा, शख्सियत बने लेकिन नहीं भूले थे पुराना वक्त
जिला स्तर पर प्रतिमा विसर्जन के लिए डायवर्जन तक किया गया है, लेकिन पीपीगंज थानेदार तेज जगन्नाथ सिंह का कहना था कि मकनहा क्षेत्र के रोहिणी के तट पर प्रतिमा विसर्जन नहीं था, इसलिए पुलिस नहीं तैनात की गई थी।
कैंपियरगंज सीओ रत्नेश्वर सिंह ने कहा कि किशोर की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम लगी है। किशोर के मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।