सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   They opened ATM and took away cash expert of Siddharthnagar on target

सीसीटीवी से सामने आई सच्चाई: एटीएम खोलकर उड़ा ले गए नकदी, सिद्धार्थनगर का एक्सपर्ट निशाने पर

अमर उजाला ब्यूरो गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Thu, 21 Sep 2023 10:29 AM IST
सार

प्रभारी साइबर सेल उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बैंकों की एटीएम में रुपयों का जमा करने का काम प्राइवेट संस्था के पास है। कई ऐसे कर्मचारी हैं, जो किन्हीं वजहों से कुछ समय बाद निकाल दिए गए हैं। इन्हें एटीएम के बारे में पूरी जानकारी हो जाती है और यही लोग अब जालसाजी कर रहे हैं।

विज्ञापन
They opened ATM and took away cash expert of Siddharthnagar on target
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोरखपुर जिले के मोहद्दीपुर में एटीएम में कार्ड फंसाकर अपने मोबाइल नंबर के जरिए जालसाजी करने वालों का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि अब एम्स इलाके के नंदानगर में एसबीआई की एटीएम खोलकर नकदी उड़ा लेने की घटना सामने आ गई है।

Trending Videos


शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस तरह से एटीएम को खोलकर नकदी निकाली गई है, ऐसा कोई एक्सपर्ट ही कर सकता है। ऐसे में कैश डालने वाली संस्था के ही एक पूर्व कर्मचारी पर शक गहरा गया है। वह सिद्धार्थनगर जिले का रहने वाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन


हालांकि यह घटना छह अगस्त की है, लेकिन कई ग्राहकों के कैश न निकलने की शिकायत के बाद जांच में मामला अब सामने आया है। हैरानी वाली बात यह है कि वारदात के दौरान न तो एटीएम टूटा, न कोई शोर सुना गया और रुपये गायब हो गए। एटीएम से कितनी रकम गायब की गई है, इसकी जांच-पड़ताल जारी है। फिलहाल एम्स पुलिस चोरी और रुपये हड़पने का केस दर्ज कर साइबर एक्सपर्ट की मदद से मामले को सुलझाने में जुटी है।

 

एसबीआई में कैश डालने वाली संस्था एमएस सिक्योर वॉल्यूस इंडिया लिमिटेड राप्तीनगर फेज चार के प्रबंधक शिवानंदन सिंह ने केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि नंदानगर में एसबीआई की एटीएम में रुपये डाले गए थे। बैंक में रुपये न निकलने की कई शिकायतें आ रही थीं। इसके बाद बैंक की ओर से वीडियो फुटेज की जांच की गई तो पाया गया कि छह अगस्त की शाम 4.50 बजे आठ बजे के बीच में संदिग्ध व्यक्ति ने मशीन खोलकर रुपयों की निकासी की।

एम्स थाना पुलिस ने इसी शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साइबर एक्सपर्ट की मानें तो यह काम बिना किसी जानकारी के नहीं किया जा सकता। आमतौर पर अगर बदमाश, एटीएम में ऐसी वारदात करते हैं तो वह काटने या फिर उठा ले जाने जैसी घटना को अंजाम देते हैं, लेकिन इस घटना में किसी को भनक तक नहीं लग पाई।

 

केस एक

एटीएम में कार्ड फंसा की थी जालसाजी
09 सितंबर 2023: मोहद्दीपुर में एसबीआई की एटीएम में धीरज गुप्ता का कार्ड फंस गया था। जालसाजों ने सामने अपना मोबाइल नंबर लिख दिया था। इस पर धीरज ने संपर्क किया और जालसाजों के जाल में फंसते चले गए। फिर जालसाजों ने शाम में टेक्नीशियन के आने पर आने को कहा था और इस बीच एटीएम से खरीदारी हो गई थी। बाद में वह एटीएम पर गए तो नंबर भी गायब था। पुलिस ने इस मामले में 16 सितंबर को केस दर्ज किया था। जांच में आया कि दिल्ली से जालसाज चले थे। एटीएम कार्ड को निकालने के लिए हुड-की का इस्तेमाल किया गया है। जो नकदी डालने वाली संस्था के कर्मचारी के पास ही होता है। यही वजह है कि इस केस में पूर्व कर्मचारी के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।

केस दो
पुलिस ने इंजीनियरिंग छात्र समेत दो को पकड़ा था
23 जनवरी 2023: पुलिस ने एसबीआई की एटीएम से जालसाजी कर पांच लाख की ठगी करने के आरोप में कानपुर के साड़ थाना क्षेत्र के सड़सी देवसर निवासी विजय यादव और गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के जेक्शन इन्क्लेव कॉलोनी निवासी फैज खान को पकड़ा था। पुलिस की जांच में सामने आया था कि विजय इंजीनियरिंग छात्र था। जबकि, इस गिरोह में शामिल उदय नकदी डालने वाली संस्था में कुछ दिन काम कर चुका था। इस वजह से एटीएम की जानकारी रखता था। तीनों मिलकर एटीएम से छेड़छाड़ करते थे। कई बार तो छोटी रकम होने की वजह से बैंक कर्मचारियों ने अपने पास से इसे जमा कर दिया था।

प्रभारी साइबर सेल उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बैंकों की एटीएम में रुपयों का जमा करने का काम प्राइवेट संस्था के पास है। कई ऐसे कर्मचारी हैं, जो किन्हीं वजहों से कुछ समय बाद निकाल दिए गए हैं। इन्हें एटीएम के बारे में पूरी जानकारी हो जाती है और यही लोग अब जालसाजी कर रहे हैं। बिना ऐसे लोगों के इस तरह की जालसाजी की घटनाएं संभव ही नहीं है। पुलिस के साथ ही साइबर एक्सपर्ट भी ऐसे गिरोह पर काम कर रहे हैं, कई सुराग भी हाथ लगे हैं।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed