{"_id":"69752dfff94543961207ab14","slug":"three-people-including-the-auto-driver-were-injured-in-a-road-accident-one-died-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1208277-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: सड़क हादसे में ऑटो चालक समेत तीन घायल, एक ने तोड़ा दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: सड़क हादसे में ऑटो चालक समेत तीन घायल, एक ने तोड़ा दम
विज्ञापन
विज्ञापन
जगदीशपुर। एम्स थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों में हुए सड़क हादसों में ऑटो चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, उपचार के दौरान एक अधेड़ ने दम तोड़ दिया।
शनिवार को दोपहर में एम्स थाना क्षेत्र के नंदानगर में खड़े ट्रक में अनियंत्रित ऑटो जा घुसा। हादसे में पिपराइच थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार निवासी चालक ललन प्रसाद और ऑटो में बैठे शिवकुमार घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो में फंसे चालक को दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से गैस कटर से ऑटो का अगला हिस्सा काटकर बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को एंबुलेंस के जरिये से एम्स अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, एम्स थाना क्षेत्र के एम्स गेट नंबर एक के समीप कार की टक्कर से बाइक सवार कुशीनगर के हाटा कोतवाली रामपुर सोहरौना निवासी शत्रुघ्न गुप्ता उघायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। इधर, खोराबार थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात फाॅरेस्ट क्लब के पास हुए सड़क हादसे में घायल मठिया बुजुर्ग निवासी जयप्रकाश यादव (55) ने शनिवार को उपचार के दौरान एम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया।
Trending Videos
शनिवार को दोपहर में एम्स थाना क्षेत्र के नंदानगर में खड़े ट्रक में अनियंत्रित ऑटो जा घुसा। हादसे में पिपराइच थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार निवासी चालक ललन प्रसाद और ऑटो में बैठे शिवकुमार घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो में फंसे चालक को दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से गैस कटर से ऑटो का अगला हिस्सा काटकर बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को एंबुलेंस के जरिये से एम्स अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, एम्स थाना क्षेत्र के एम्स गेट नंबर एक के समीप कार की टक्कर से बाइक सवार कुशीनगर के हाटा कोतवाली रामपुर सोहरौना निवासी शत्रुघ्न गुप्ता उघायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है। इधर, खोराबार थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात फाॅरेस्ट क्लब के पास हुए सड़क हादसे में घायल मठिया बुजुर्ग निवासी जयप्रकाश यादव (55) ने शनिवार को उपचार के दौरान एम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
