{"_id":"6568f115012b5c3bd10b20d8","slug":"tte-was-also-misbehaved-in-rapti-ganga-express-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-385791-2023-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: राप्ती गंगा एक्सप्रेस में भी हुआ था TTE के साथ दुर्व्यवहार, बिना टिकट पकड़ने पर हुआ था विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: राप्ती गंगा एक्सप्रेस में भी हुआ था TTE के साथ दुर्व्यवहार, बिना टिकट पकड़ने पर हुआ था विवाद
अमर उजाला ब्यूरो, गोरखपुर।
Published by: गोरखपुर ब्यूरो
Updated Fri, 01 Dec 2023 12:16 PM IST
सार
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने कहा कि ट्रेनों में कोच अटेंडेंट की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शराब के नशे में धुत होकर कुछ अटेंडेंट ड्यूटी यात्रियों व रेल कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। कई बार यात्रियों का कीमती सामान भी चोरी हो चुका है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : सोशल मीडिया।
विज्ञापन
विस्तार
गोरखपुर में बुधवार की रात वैशाली एक्सप्रेस के टीटीई के अलावा गोरखपुर से देहरादून जाने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में भी टीटीई के साथ दुर्व्यवहार हुआ था। हालांकि, अभी केवल एक ही टीटीई ने केस दर्ज कराया है। वहीं दूसरे टीटीई ने कर्मचारी संगठन पीआरकेएस से इस मामले में मदद मांगी है।
राप्ती गंगा एक्सप्रेस में गोरखपुर से देहरादून तक के दो यात्री बिना टिकट सवार थे। टीटीई के अनुसार पूछताछ में इन यात्रियों ने बताया कि पैंट्रीकार वेंडर और कोच अटेंडेंट ने बैठाया था। कोच बी-2 के बर्थ नंबर 35-एनटी पर ये यात्री बैठे थे। एक यात्री ने बताया कि कोच अटेंडेंट ने उनसे ऑनलाइन 2000 रुपये लिए हैं। कोच अटेंडेंट और पैंट्रीकार वेंडर को खोजकर पकड़ा और मेमो तैयार किया। मामले से कामर्शियल कंट्रोल लखनऊ को सूचित किया गया। लखनऊ में आरपीएफ के दो कांस्टेबल पहुंचे लेकिन मेमो रिसीव नहीं किए।
इससे पहले बुधवार की ही रात में गोरखपुर रूट की वीआईपी मानी जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट के टीटीई इरशाद अहमद के साथ भी मारपीट हुई थी। टीटीई ने बताया कि एसी सेकेंड कोच में कुछ बिना टिकट यात्रियों को देखकर टोका तो कोच अटेंडेंट ने इन्हें अपना आदमी बताया। इस पर उन्हें कहा गया कि बिना टिकट चलने का कोई नियम नहीं है। इसी बात को लेकर कोच अटेंडेंट उलझ गए और उनके साथ मारपीट की।
पिछले महीने ही सांसद के नाम पर यात्रा करने का मामला आया था सामने
ट्रेनों में बिना टिकट चलने वाले यात्रियों का मामला अभी महीना भर पहले भी चर्चा में आया था। उस वक्त एक ट्रेन में तीन सांसदों के नाम पर बिना टिकट यात्रा करते लोग पकड़े गए थे। मामले में एक कर्मचारी को निलंबित किया गया था, जबकि पूरे मामले की जांच लखनऊ मंडल मुख्यालय से हो रही है। दिवाली और छठ पूजा के लिए आने वाले यात्रियों से भी विवाद की बात सामने आई थी।
पीआरकेएस करेगा आंदोलन
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने कहा कि ट्रेनों में कोच अटेंडेंट की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शराब के नशे में धुत होकर कुछ अटेंडेंट ड्यूटी यात्रियों व रेल कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। कई बार यात्रियों का कीमती सामान भी चोरी हो चुका है। पूरा मामला रेल प्रशासन के संज्ञान में है। आरोपी कोच अटेंडेंट के खिलाफ यदि कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ बड़ा आंदोलन करेगा। महामंत्री ने कहा कि ये प्राइवेट कोच अटेंडेंट ठेकेदारों ने रखे हैं, जिनका पुलिस वेरिफिकेशन तक नहीं कराया जाता है। इस तरह की घटनाएं होने से रेल की छवि खराब हो रही है।
Trending Videos
राप्ती गंगा एक्सप्रेस में गोरखपुर से देहरादून तक के दो यात्री बिना टिकट सवार थे। टीटीई के अनुसार पूछताछ में इन यात्रियों ने बताया कि पैंट्रीकार वेंडर और कोच अटेंडेंट ने बैठाया था। कोच बी-2 के बर्थ नंबर 35-एनटी पर ये यात्री बैठे थे। एक यात्री ने बताया कि कोच अटेंडेंट ने उनसे ऑनलाइन 2000 रुपये लिए हैं। कोच अटेंडेंट और पैंट्रीकार वेंडर को खोजकर पकड़ा और मेमो तैयार किया। मामले से कामर्शियल कंट्रोल लखनऊ को सूचित किया गया। लखनऊ में आरपीएफ के दो कांस्टेबल पहुंचे लेकिन मेमो रिसीव नहीं किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले बुधवार की ही रात में गोरखपुर रूट की वीआईपी मानी जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट के टीटीई इरशाद अहमद के साथ भी मारपीट हुई थी। टीटीई ने बताया कि एसी सेकेंड कोच में कुछ बिना टिकट यात्रियों को देखकर टोका तो कोच अटेंडेंट ने इन्हें अपना आदमी बताया। इस पर उन्हें कहा गया कि बिना टिकट चलने का कोई नियम नहीं है। इसी बात को लेकर कोच अटेंडेंट उलझ गए और उनके साथ मारपीट की।
पिछले महीने ही सांसद के नाम पर यात्रा करने का मामला आया था सामने
ट्रेनों में बिना टिकट चलने वाले यात्रियों का मामला अभी महीना भर पहले भी चर्चा में आया था। उस वक्त एक ट्रेन में तीन सांसदों के नाम पर बिना टिकट यात्रा करते लोग पकड़े गए थे। मामले में एक कर्मचारी को निलंबित किया गया था, जबकि पूरे मामले की जांच लखनऊ मंडल मुख्यालय से हो रही है। दिवाली और छठ पूजा के लिए आने वाले यात्रियों से भी विवाद की बात सामने आई थी।
पीआरकेएस करेगा आंदोलन
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने कहा कि ट्रेनों में कोच अटेंडेंट की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शराब के नशे में धुत होकर कुछ अटेंडेंट ड्यूटी यात्रियों व रेल कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। कई बार यात्रियों का कीमती सामान भी चोरी हो चुका है। पूरा मामला रेल प्रशासन के संज्ञान में है। आरोपी कोच अटेंडेंट के खिलाफ यदि कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ बड़ा आंदोलन करेगा। महामंत्री ने कहा कि ये प्राइवेट कोच अटेंडेंट ठेकेदारों ने रखे हैं, जिनका पुलिस वेरिफिकेशन तक नहीं कराया जाता है। इस तरह की घटनाएं होने से रेल की छवि खराब हो रही है।