{"_id":"691e1bf54308c4f5360e2c33","slug":"two-youths-trapped-in-dubai-after-being-duped-by-a-fake-agency-forced-to-work-as-laborers-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1139736-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur News: फर्जी एजेंसी के झांसे में आकर दो युवक दुबई में फंसे, कराई जा रही मजदूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur News: फर्जी एजेंसी के झांसे में आकर दो युवक दुबई में फंसे, कराई जा रही मजदूरी
विज्ञापन
विज्ञापन
- परिजनों ने संचालक के खिलाफ कैंट थाने में दर्ज कराया केस
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। युवक राधे और रमानंद से मोटी रकम वसूलकर उन्हें दुबई भेजकर मजदूरी कराने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिपराइच के सोनवे गोनहरा निवासी कुसुमावती देवी और संतकबीरनगर के महुली निवासी बिलइता देवी ने कैंट थाने में सिंघड़िया स्थित आकाश टेक नामक संस्था के अज्ञात संचालक पर ठगी की प्राथमिकी दर्ज की है।
महिलाओं का आरोप है कि विदेश मंत्रालय से मान्यता प्राप्त होने का झांसा देकर प्रति व्यक्ति 75 हजार रुपये लेने के बाद उनके बेटों को संचालक ने दुबई भेजा। जहां पहुंचने पर उन्हें कोई तकनीकी कार्य नहीं बल्कि मजदूरी कराई जा रही है। उनके पासपोर्ट भी जब्त कर लिए गए हैं, इसकी वजह से वह लौट भी नहीं पा रहे हैं।
तहरीर के मुताबिक, राधे और रमानंद फर्नीचर मिस्त्री के रूप में विदेश जाना चाहते थे। उन्होंने सिंघड़िया में स्थित आकाश टेक संस्था से संपर्क किया। संस्था ने स्वयं को विदेश मंत्रालय से मान्यता प्राप्त एजेंसी बताया। दोनों युवकों ने भरोसा कर 75-75 हजार रुपये जमा किए और दुबई भेजे गए। दुबई पहुंचने पर उन्हें पता चला कि वहां मजदूरी का काम दिया जा रहा है। जब उन्होंने विरोध कर आकाश टेक के संचालक और मैनेजर से संपर्क किया तो उन्हें साफ शब्दों में कहा गया कि जो काम मिला है, वही करो, हम कुछ नहीं कर सकते। इस संबंध में कैंट थानाप्रभारी संजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
विदेश मंत्रालय की साइट पर नहीं मिला एजेंसी का नाम
परिजनों के अनुसार, उन्होंने जब अपने जानने वालों से विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर संस्था की जानकारी कराई तो फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि सिंघड़िया इलाके में और भी कई फर्जी संस्थान विदेश भेजने के नाम पर युवकों से ठगी कर रहे हैं।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
गोरखपुर। युवक राधे और रमानंद से मोटी रकम वसूलकर उन्हें दुबई भेजकर मजदूरी कराने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिपराइच के सोनवे गोनहरा निवासी कुसुमावती देवी और संतकबीरनगर के महुली निवासी बिलइता देवी ने कैंट थाने में सिंघड़िया स्थित आकाश टेक नामक संस्था के अज्ञात संचालक पर ठगी की प्राथमिकी दर्ज की है।
महिलाओं का आरोप है कि विदेश मंत्रालय से मान्यता प्राप्त होने का झांसा देकर प्रति व्यक्ति 75 हजार रुपये लेने के बाद उनके बेटों को संचालक ने दुबई भेजा। जहां पहुंचने पर उन्हें कोई तकनीकी कार्य नहीं बल्कि मजदूरी कराई जा रही है। उनके पासपोर्ट भी जब्त कर लिए गए हैं, इसकी वजह से वह लौट भी नहीं पा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
तहरीर के मुताबिक, राधे और रमानंद फर्नीचर मिस्त्री के रूप में विदेश जाना चाहते थे। उन्होंने सिंघड़िया में स्थित आकाश टेक संस्था से संपर्क किया। संस्था ने स्वयं को विदेश मंत्रालय से मान्यता प्राप्त एजेंसी बताया। दोनों युवकों ने भरोसा कर 75-75 हजार रुपये जमा किए और दुबई भेजे गए। दुबई पहुंचने पर उन्हें पता चला कि वहां मजदूरी का काम दिया जा रहा है। जब उन्होंने विरोध कर आकाश टेक के संचालक और मैनेजर से संपर्क किया तो उन्हें साफ शब्दों में कहा गया कि जो काम मिला है, वही करो, हम कुछ नहीं कर सकते। इस संबंध में कैंट थानाप्रभारी संजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
विदेश मंत्रालय की साइट पर नहीं मिला एजेंसी का नाम
परिजनों के अनुसार, उन्होंने जब अपने जानने वालों से विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर संस्था की जानकारी कराई तो फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि सिंघड़िया इलाके में और भी कई फर्जी संस्थान विदेश भेजने के नाम पर युवकों से ठगी कर रहे हैं।