{"_id":"6975271e0a971c35850e8794","slug":"up-board-all-students-marks-will-be-uploaded-on-the-day-of-practical-exam-itself-gorakhpur-news-c-7-gkp1038-1207970-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड : प्रैक्टिकल परीक्षा के दिन ही अपलोड किए जाएंगे सभी छात्रों के नंबर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड : प्रैक्टिकल परीक्षा के दिन ही अपलोड किए जाएंगे सभी छात्रों के नंबर
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखपुर। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर बोर्ड ने नई और सख्त व्यवस्था लागू कर दी है। इसके तहत प्रैक्टिकल परीक्षा के दिन ही सभी छात्रों के नंबर बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। एक दिन में 80 विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल होगा। दो सत्र में प्रैक्टिकल कराए जाएंगे।
बोर्ड के निर्देशों के अनुसार, तीन घंटे के सत्र में 40 विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल कराया जाएगा। प्रैक्टिकल समाप्त होते ही परीक्षकों को उसी दिन शाम तक सभी विद्यार्थियों के अंक अपलोड करने होंगे। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अंक अपलोड करने में किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार नहीं की जाएगी।
बोर्ड ने यह भी अनिवार्य किया है कि एक विषय की पूरी प्रैक्टिकल परीक्षा एक ही दिन में संपन्न की जाए। उसी दिन संबंधित विषय के सभी छात्रों के अंक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना शिक्षक की जिम्मेदारी होगी। नई व्यवस्था के तहत शिक्षकों को पहले विद्यालय पहुंचकर आईडी से लॉगिन करना होगा। विद्यालय के लोकेशन बोर्ड की ओर से वेरिफाई होने के बाद ही शिक्षक परीक्षा केंद्र पर जाकर छात्रों का प्रैक्टिकल ले सकेंगे। इससे फर्जीवाड़े पर रोक लगाने और परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने की तैयारी की गई है।
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार सभी शिक्षकों को प्रायोगिक परीक्षा के नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है। एक दिन में 80 विद्यार्थियों का अंक लोड सभी शिक्षकों को करना होगा।
Trending Videos
बोर्ड के निर्देशों के अनुसार, तीन घंटे के सत्र में 40 विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल कराया जाएगा। प्रैक्टिकल समाप्त होते ही परीक्षकों को उसी दिन शाम तक सभी विद्यार्थियों के अंक अपलोड करने होंगे। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अंक अपलोड करने में किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार नहीं की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोर्ड ने यह भी अनिवार्य किया है कि एक विषय की पूरी प्रैक्टिकल परीक्षा एक ही दिन में संपन्न की जाए। उसी दिन संबंधित विषय के सभी छात्रों के अंक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना शिक्षक की जिम्मेदारी होगी। नई व्यवस्था के तहत शिक्षकों को पहले विद्यालय पहुंचकर आईडी से लॉगिन करना होगा। विद्यालय के लोकेशन बोर्ड की ओर से वेरिफाई होने के बाद ही शिक्षक परीक्षा केंद्र पर जाकर छात्रों का प्रैक्टिकल ले सकेंगे। इससे फर्जीवाड़े पर रोक लगाने और परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने की तैयारी की गई है।
इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार सभी शिक्षकों को प्रायोगिक परीक्षा के नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है। एक दिन में 80 विद्यार्थियों का अंक लोड सभी शिक्षकों को करना होगा।
