{"_id":"61a08b786bcb904cc741d11c","slug":"uproar-of-first-wife-and-daughter-in-husband-marriage","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: पति का दूसरा निकाह रोकने के लिए रात भर गुहार लगाती रही पत्नी व मासूम बेटी, नहीं पसीजा दिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: पति का दूसरा निकाह रोकने के लिए रात भर गुहार लगाती रही पत्नी व मासूम बेटी, नहीं पसीजा दिल
संवाद न्यूज एजेंसी, टेकुआटार (कुशीनगर)।
Published by: vivek shukla
Updated Fri, 26 Nov 2021 12:53 PM IST
विज्ञापन
सार
पति की दूसरी शादी की सूचना पर पहुंची पत्नी और उसकी बेटी ने मौके पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के पतया गांव के टोला नंदाछपरा में रात में हो-हल्ला के बाद युवक ने दूसरा निकाह कर लिया। मौके पर पहली पत्नी व बच्ची विरोध करते रहे, लेकिन दूल्हे ने दूसरी युवती के साथ निकाह कर विदाई करा ली। विरोध करने पर दोनों के बीच मारपीट भी हुई, जिसे लेकर गांव में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के रज्जब पिपरा निवासी सहाना खातून की शादी लगभग 14 वर्ष पहले देवरिया जिले के पोखरभिंडा बंजरिया निवासी नियाज शाह से वर्ष 2006 में हुई थी। उससे 10 वर्ष की एक बेटी है। महिला को सूचना मिली कि कसया थाना क्षेत्र के पतया गांव के टोला नंदाछपरा में नियाज शाह निकाह कर रहे हैं। बुधवार की रात मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगी। इस पर हंगामा शुरू हो गया।
देखते-देखते दोनों पक्ष में मारपीट भी हुई। इसे लेकर गांव में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। नियाज शाह ने दूसरी पत्नी से भी निकाह कर विदाई करा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
पीड़ित सहाना खातून ने बताया कि 14 वर्ष पहले नियाज शाह से उसका निकाह हुआ था। अब यह दूसरी शादी कर रहे हैं, जिसका मौके पर पहुंचकर विरोध कर रही थी, लेकिन वह लोग मुझसे मारपीट करने लगे। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में एसओ कसया अनिल उपाध्याय ने कहा कि मामला संज्ञान में हैं। जांच-पड़ताल की जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के रज्जब पिपरा निवासी सहाना खातून की शादी लगभग 14 वर्ष पहले देवरिया जिले के पोखरभिंडा बंजरिया निवासी नियाज शाह से वर्ष 2006 में हुई थी। उससे 10 वर्ष की एक बेटी है। महिला को सूचना मिली कि कसया थाना क्षेत्र के पतया गांव के टोला नंदाछपरा में नियाज शाह निकाह कर रहे हैं। बुधवार की रात मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगी। इस पर हंगामा शुरू हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
देखते-देखते दोनों पक्ष में मारपीट भी हुई। इसे लेकर गांव में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। नियाज शाह ने दूसरी पत्नी से भी निकाह कर विदाई करा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
पीड़ित सहाना खातून ने बताया कि 14 वर्ष पहले नियाज शाह से उसका निकाह हुआ था। अब यह दूसरी शादी कर रहे हैं, जिसका मौके पर पहुंचकर विरोध कर रही थी, लेकिन वह लोग मुझसे मारपीट करने लगे। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में एसओ कसया अनिल उपाध्याय ने कहा कि मामला संज्ञान में हैं। जांच-पड़ताल की जा रही है।