{"_id":"65869bbe2b81dcc9f90a7409","slug":"winners-of-diwali-shubh-labh-mahotsav-selected-will-get-attractive-prizes-2023-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gorakhpur: दिवाली शुभ-लाभ महोत्सव के विजेता चयनित, मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gorakhpur: दिवाली शुभ-लाभ महोत्सव के विजेता चयनित, मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार
संवाद न्यूज एजेंसी, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Sat, 23 Dec 2023 02:05 PM IST
विज्ञापन
अमर उजाला शुभ लाभ महोत्सव का ऑनलाइन लकी ड्रा निकलते अन्नय प्रताप, संजय अग्रवाल, अनूप सराफ व विभोर।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
अमर उजाला और ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स की ओर से आयोजित दिवाली शुभ-लाभ महोत्सव 2023 के विजेता शुक्रवार को चुने गए। शहर के अलग-अलग सहयोगी प्रतिष्ठानों से खरीदारी करने वाले इन पांच विजेताओं को पुरस्कार के रूप में क्रमश: एलईडी टीवी, वाटर गीजर, माइक्रोवेव ओवन, जूसर मिक्सर ग्राइंडर और इंडक्शन चूल्हा दिया जाएगा।
Trending Videos
इसका आयोजन 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक किया गया था। ड्रॉ की इस अवधि में जिन ग्राहकों ने अमर उजाला के शुभ-लाभ के सहयोगी प्रतिष्ठानों से खरीदारी की थी और वहां मौजूद अमर उजाला क्यूआर कोड स्कैनर को स्कैन किया था, उन्हें इस लकी ड्रॉ में प्रतिभाग करने का मौका दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
हर बार की तरह महोत्सव को लेकर कारोबारियों और ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह था। शुक्रवार को मोहद्दीपुर स्थित अमर उजाला के सिटी कार्यालय में ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक अनूप सराफ, परंपरा जेम्स एंड जवेल्स के निदेशक संजय अग्रवाल, सांवरिया होलसेल के निदेशक विभोर पोद्दार और इस कार्यक्रम के गिफ्ट स्पांसर एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी के निदेशक अनन्य प्रताप शाही ने लकी ड्रॉ के जरिये भाग्यशाली विजेताओं के नाम जारी किए। इन विजेताओं को जल्द ही अमर उजाला के सिटी कार्यालय पर बुलाकर पुरस्कृत किया जाएगा।
ये हैं भाग्यशाली विजेता
हरिप्रसाद गोपी कृष्ण सराफ, ऐश्प्रा डेवलपर्स, सांवरिया होलसेल क्लॉथ बाजार, ठाकुर प्रसाद गोपाल दास ज्वेलर्स, गीता होलसेल मार्ट, स्वास्तिक जेम्स एवं ज्वेल्स, आनंद फैशन, दीपशिखा साड़ी, बरनवाल ज्वेलर्स, संगम साड़ी सेंटर, सुभाष बजाज, जगमग इंडस्ट्रीज, डीपी हीरो, ड्रेसलैंड, परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स, ओरियन मॉल, साहू सिलाई मशीन, जालान रिटेल, शरारत किड्स स्टूडियो, कृष्णा फैमिली बाजार, सुंदर फोटो, आकाश बजाज, रवि सिरैमिक, बालाजी होलसेल मार्ट, कुमकुम द फैशन शॉप, बिटेली सिरैमिक टाइल्स, महादेव टाइल्स, आरके लक्ष्मी जनरल सेल्स लिमिटेड, परिवार ज्वेल्स एंड जेम्स, गीता वाटिका साड़ी सेंटर, बृद्धि फर्निशिंग, भगवती साड़ी सेंटर। अमर उजाला शुभ-लाभ के गिफ्ट स्पांसर एचपी चिल्ड्रेंस एकेडमी हैं।
- प्रथम पुरस्कार (एलईडी टीवी) - चंद्रप्रकाश शर्मा ने सुभाष ट्रैक्टर्स से खरीदारी की थी।
- द्वितीय पुरस्कार (वाटर गीजर) - शीतल वर्मा ने बरनवाल ज्वेलर्स से खरीदारी की थी।
- तृतीय पुरस्कार (माइक्रोवेव ओवन) - मनीष सिंह ने ठाकुर प्रसाद गोपाल दास ज्वेलर्स से खरीदारी की थी।
- चतुर्थ पुरस्कार (जूसर मिक्सर ग्राइंडर) - सूरज मिश्रा ने ठाकुर प्रसाद गोपाल दास ज्वेलर्स से खरीदारी की थी।
- पांचवां पुरस्कार (इंडक्शन चूल्हा) - नीला जायसवाल ने ठाकुर प्रसाद गोपाल दास ज्वेलर्स से खरीदारी की थी।
हरिप्रसाद गोपी कृष्ण सराफ, ऐश्प्रा डेवलपर्स, सांवरिया होलसेल क्लॉथ बाजार, ठाकुर प्रसाद गोपाल दास ज्वेलर्स, गीता होलसेल मार्ट, स्वास्तिक जेम्स एवं ज्वेल्स, आनंद फैशन, दीपशिखा साड़ी, बरनवाल ज्वेलर्स, संगम साड़ी सेंटर, सुभाष बजाज, जगमग इंडस्ट्रीज, डीपी हीरो, ड्रेसलैंड, परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स, ओरियन मॉल, साहू सिलाई मशीन, जालान रिटेल, शरारत किड्स स्टूडियो, कृष्णा फैमिली बाजार, सुंदर फोटो, आकाश बजाज, रवि सिरैमिक, बालाजी होलसेल मार्ट, कुमकुम द फैशन शॉप, बिटेली सिरैमिक टाइल्स, महादेव टाइल्स, आरके लक्ष्मी जनरल सेल्स लिमिटेड, परिवार ज्वेल्स एंड जेम्स, गीता वाटिका साड़ी सेंटर, बृद्धि फर्निशिंग, भगवती साड़ी सेंटर। अमर उजाला शुभ-लाभ के गिफ्ट स्पांसर एचपी चिल्ड्रेंस एकेडमी हैं।