सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Woman loses three lakh Jewelry for free cleaning in gorakhpur

मुफ्त में सफाई के झांसे में महिला ने गंवाए तीन लाख के गहने, सावधान! आप भी हो सकतीं हैं शिकार

अमर उजाला ब्यूरो, पीपीगंज (गोरखपुर)। Published by: vivek shukla Updated Wed, 07 Oct 2020 12:17 PM IST
विज्ञापन
सार

  • बाइक सवार दो बदमाशों ने कंपनी के प्रचार का झांसा देकर की जालसाजी
  • पीपीगंज इलाके के जंगल झझवा गांव की घटना

Woman loses three lakh Jewelry for free cleaning in gorakhpur
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोरखपुर जिले के पीपीगंज इलाके के जंगल झझवा गांव में गहनों की मुफ्त में सफाई के झांसे में एक महिला ने तीन लाख के जेवर गंवा दिए। बाइक सवार दो युवकों ने हर्बल पाउडर के प्रचार का झांसा देकर इस जालसाजी को अंजाम दी। पुलिस एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच कर रही है।  

loader
Trending Videos


जानकारी के मुताबिक, जंगल झझवा गांव में रविंद्र मौर्या की पत्नी रंजू देवी मंगलवार की दोपहर घर में अकेली थीं। इसी दौरान दो युवक बाइक से आए और उनसे कहा कि गहने चमकाने का एक हर्बल पाउडर आया है, वे उसका प्रचार कर रहे हैं। वे मुफ्त में ही उनके जेवर की सफाई कर देंगे। युवकों के झांसे में आई रंजू ने एक गहना लाकर दिया, उसे गिलास में भरे पानी में डालने के बाद जालसाजों ने कहा कि अन्य जेवर भी लाएं। सबकी सफाई एक साथ हो जाएगी। महिला बाकी जेवर भी ले आई।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
जेवर अपने हाथ में लेने के बाद युवक ने कहा कि एक गिलास पानी और लाइये। महिला जैसे ही घर में पानी लेने गई, दोनों करीब तीन लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए।  ठगी का एहसास होने के बाद महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को दी। पति रविंद्र मौर्य ने स्थानीय पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

खजनी: जेवर चमकाने के झांसे में चेन व लॉकेट गंवाया

जिले के खजनी के उनवल वार्ड नंबर 12 निवासी हरिनाथ विश्वकर्मा की बेटी खुशबू की सोने की चेन व लॉकेट लेकर बाइक सवार जालसाज भाग निकले। बाइक सवारों ने उसे मुफ्त में जेवर चमकाने का झांसा दिया था। उसने मंगलवार को पुलिस चौकी में तहरीर दी।

जानकारी के अनुसार, खुशबू बीते सोमवार की शाम घर पर अकेली थी। तभी पड़ोस में बाइक पर सवार दो युवक आए। उन्होंने पड़ोस की महिलाओं के चांदी के जेवरात की सफाई कर उन्हें लौटा दिए। यह देख खुशबू भी झांसे में आ गई। उसने भी अपनी सोने की चेन व उसमें लगे लॉकेट को सफाई के लिए युवकों को दे दिया। युवकों ने जेवरात लेने के बाद युवती को पानी लाने भेज दिया। इसके बाद दोनों युवक फरार हो गए। मंगलवार को युवती ने उनवल चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अमर उजाला अलर्ट
-सावधान! आप भी हो सकतीं हैं शिकार
जिस तरह से एक ही प्रकृति की दो घटनाएं हुईं हैं, उससे प्रतीत होता है कि मुफ्त सफाई के बहाने जेवर उड़ाने वाले जालसाजों का कोई गिरोह जिले में सक्रिय है। ऐसे गिरोह ज्यादातर घर में अकेली महिलाओं को ही निशाना बनाते हैं।

ध्यान रखें! मुफ्त में कुछ नहीं मिलता
दुनिया में कुछ भी मुफ्त नहीं मिलता, हर चीज की कीमत चुकानी पड़ती है। अब आप ये तय करें कि लालच में आकर कीमती सामान गंवाने के साथ अपनी जगहंसाई करवाना पसंद करेंगी या थोड़ी-सी सावधानी से इनसे बचकर रहेंगी।

तो क्या करें-

किसी भी अनजान के लिए घर के दरवाजे न खोलें। यह सूत्र वाक्य याद रखें, लालच में आपका नुकसान तय है। जेवरात साफ कराने हैं तो शहर की जानी समझी ज्वैलरी की दुकान की सेवाएं लें।

मान लें, जो गया सो गया
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक ऐसी घटनाओं को अक्सर शहर के बाहर से आए जालसाज अंजाम देते हैं। ताबड़तोड़ वारदात के बाद वे जल्दी ही जिला छोड़ देते हैं। ऐसे वारदात में ठगी गई सामग्री की वापसी की संभावना बेहद कम रहती है। निहितार्थ यही है कि आप मान कर चलें कि जो गया सो गया।  
 
लालच को काबू में रखे, करें कानून का सम्मान, कभी नहीं होगा नुकसान
लालच पर नियंत्रण रखें। कानून का सम्मान करें। ये ऐसे दो वाक्य हैं, जिन पर अमल करके आप जालसाजी से बच सकते हैं। जालसाजी का शिकार हम तभी होते हैं, जब हम कोई शॉर्टकट पकड़ते हैं। यानि, कुछ पाने के लिए भले ही कोई गैरकानूनी काम ही क्यों न करना पड़ें। बस इसके साथ ही हम जालसाज को अपने तक आने और खुद को ठगने का आमंत्रण दे देते हैं।

मसलन, जादुई या अन्य किसी भी तरीके से धन दोगुना करना, पैसे देकर नौकरी लगवाना, खुदाई में मिले सोने-चांदी को सस्ते दरों में खरीदना, निश्चित मासिक कमाई, जैसे जालसाजों के हथियार का शिकार होकर पिछले कई दशकों से लोग अपनी खून-पसीने की कमाई गंवा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed