{"_id":"60bf6dd39e21a2417759cec6","slug":"zoo-will-open-from-today-in-gorakhpur-after-corona-curfew-over","type":"story","status":"publish","title_hn":"गोरखपुर: आज से खुलेगा चिड़ियाघर, कोविड प्रोटोकॉल पालन करना अनिवार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोरखपुर: आज से खुलेगा चिड़ियाघर, कोविड प्रोटोकॉल पालन करना अनिवार्य
अमर उजाला नेटवर्क, गोरखपुर।
Published by: vivek shukla
Updated Wed, 09 Jun 2021 06:47 AM IST
सार
सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेगा चिड़ियाघर, सभी के मास्क पहनकर आना अनिवार्य।
विज्ञापन
Gorakhpur zoo
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में लॉकडाउन को खत्म समाप्त कर दिया है। इसके तहत अब सुबह 9 बजे से 4 चार बजे तक टिकट और बंद पांच तक दर्शकों के लिए एक बार चिड़ियाघर को खोला जाएगा। आने वाले दर्शकों के साथ प्राणि उद्यान के सभी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा।
Trending Videos
खास बात होगा कि अंदर का जू कीपर किसी भी दर्शक के संपर्क में नहीं आ सकेगा। मतलब, बाहरी किसी के द्वारा लाई चीज जिसमें खाद्य पदार्थ भी शामिल है वह अंदर वन्य जीव को नहीं दे सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
निदेशक प्राणि उद्यान राजामोहन ने बताया कि पूरे 37 दिनों के बाद एक बार फिर से चिड़ियाघर खोला जा रहा है। पहले की व्यवस्था के अनुसार ही दर्शकों को टिकट लेना होगा। अंदर प्रवेश करने वाले सभी दर्शकों के मास्क अनिवार्य रुप से लेकर आना होगा। इसके अलावा डिस्पोजल बोतल को छोड़कर घर से लाए गए पानी की बोतल में पानी भी ला सकते हैं।
गर्मी को देखते हुए बाड़ों में घास के पर्दे लगा दिए गए हैं जिससे वन्य जीवों को परेशानी न उठानी पड़े। समय-समय पर इस पर्दे पर पानी की बौछार से उसमें नमी बनाए रखा जाता है। इसके अलावा तेंदुआ, बाघ, बब्बर शेर, भालू के अलावा अन्य कुछ वन्य जीवों को बाड़ों में कूलर लगा दिया गया है। साथ ही अभी कुछ और वन्य जीवों के बाड़ों में कूलर लगाना भी है।
उन्होंने बताया कि कोविड काल के बीच में ही अभी कुछ दिनों पहल बत्तख ने अंडे दिए थे। इससे चूजे बाहर आ गए थे। इस प्रकार चिड़ियाघर का यह पहला प्रजनन हुआ था।