{"_id":"697a5feaae60dabdff017336","slug":"congress-begins-preparations-for-mayor-and-councilor-elections-seeks-applications-ambala-news-c-36-1-amb1003-157204-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: मेयर और पार्षद चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी शुरू, मांगे आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: मेयर और पार्षद चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी शुरू, मांगे आवेदन
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर निगम चुनाव :
- दावेदारों को 2 फरवरी तक जिला अध्यक्ष और कांग्रेस कार्यालय में जमा करवाने होंगे आवेदन
- कांग्रेस के पास मेयर पद के लिए बड़ा चेहरा नहीं, भाजपा ने नहीं खोल पत्ते
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला सिटी। मेयर और पार्षद के चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं व कार्यकर्ताओं से 2 फरवरी तक आवेदन मांगे हैं। यह आवेदन अंबाला शहरी जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल डिंपी या अंबाला शहर कांग्रेस भवन के सचिव किरण राणा को कांग्रेस भवन में जाकर जमा करवाने होंगे। साथ ही ई-मेल पर भी आवेदन भेज सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा और अन्य पार्टियों ने अभी मेयर व पार्षद पद को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं। कई निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी मेयर पद के लिए तैयारी में जुटे हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी अंबाला प्रवक्ता जनार्दन ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। जब से कांग्रेस पार्टी का मजबूत संगठन बना है, तभी से कार्यकर्ताओं में उत्साह है। उन्होंने बताया कि हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता महिला या पुरुष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से लेकर जिला पदाधिकारी व बूथ स्तर के कार्यकर्ता तक अगर कोई भी कांग्रेस का व्यक्ति मेयर या पार्षद पद का चुनाव लड़ना चाहता है, वह प्रत्याशी अपने बायोडाटा के साथ-साथ अपना जाति प्रमाणपत्र, आधार कार्ड व वोटर कार्ड पार्टी कार्यालय में जमा करवा सकता है। यह आवेदन फार्म 2 फरवरी तक लिए जाएंगे। इसके बाद एक जिला स्तरीय कमेटी बनेगी और यह कमेटी ही इन आवेदनों पर समीक्षा करते हुए आगामी निर्णय लेगी।
मेयर पद बीसी-बी महिला आरक्षित
नगर निगम अंबाला शहर में मेयर पद बीसी-बी महिला के लिए आरक्षित हुआ है। ड्रा से पहले मेयर पद के लिए कई दावेदार थे, लेकिन ड्रा निकलते ही समीकरण बदल गए और अब ऐसी स्थिति आ गई है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई बड़ा चेहरा नहीं है।
Trending Videos
- दावेदारों को 2 फरवरी तक जिला अध्यक्ष और कांग्रेस कार्यालय में जमा करवाने होंगे आवेदन
- कांग्रेस के पास मेयर पद के लिए बड़ा चेहरा नहीं, भाजपा ने नहीं खोल पत्ते
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला सिटी। मेयर और पार्षद के चुनाव के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं व कार्यकर्ताओं से 2 फरवरी तक आवेदन मांगे हैं। यह आवेदन अंबाला शहरी जिला अध्यक्ष पवन अग्रवाल डिंपी या अंबाला शहर कांग्रेस भवन के सचिव किरण राणा को कांग्रेस भवन में जाकर जमा करवाने होंगे। साथ ही ई-मेल पर भी आवेदन भेज सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा और अन्य पार्टियों ने अभी मेयर व पार्षद पद को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं। कई निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी मेयर पद के लिए तैयारी में जुटे हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी अंबाला प्रवक्ता जनार्दन ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। जब से कांग्रेस पार्टी का मजबूत संगठन बना है, तभी से कार्यकर्ताओं में उत्साह है। उन्होंने बताया कि हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता महिला या पुरुष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से लेकर जिला पदाधिकारी व बूथ स्तर के कार्यकर्ता तक अगर कोई भी कांग्रेस का व्यक्ति मेयर या पार्षद पद का चुनाव लड़ना चाहता है, वह प्रत्याशी अपने बायोडाटा के साथ-साथ अपना जाति प्रमाणपत्र, आधार कार्ड व वोटर कार्ड पार्टी कार्यालय में जमा करवा सकता है। यह आवेदन फार्म 2 फरवरी तक लिए जाएंगे। इसके बाद एक जिला स्तरीय कमेटी बनेगी और यह कमेटी ही इन आवेदनों पर समीक्षा करते हुए आगामी निर्णय लेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेयर पद बीसी-बी महिला आरक्षित
नगर निगम अंबाला शहर में मेयर पद बीसी-बी महिला के लिए आरक्षित हुआ है। ड्रा से पहले मेयर पद के लिए कई दावेदार थे, लेकिन ड्रा निकलते ही समीकरण बदल गए और अब ऐसी स्थिति आ गई है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई बड़ा चेहरा नहीं है।