{"_id":"69389176776f1f31b7080513","slug":"dispute-escalates-over-handwritten-parking-slips-ambala-news-c-36-1-amb1001-154397-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: पार्किंग स्थल पर हस्त लिखित पर्ची देने से बढ़ रहा विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: पार्किंग स्थल पर हस्त लिखित पर्ची देने से बढ़ रहा विवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
- रेल यात्री बोले- पर्ची पर केवल रेट लिखा है समय की नहीं जानकारी, वसूल रहे ज्यादा पैसे
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। कैंट रेलवे स्टेशन पर बूम बैरियर की सुविधा शुरू हुए एक माह से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन आवागमन द्वार को छोड़कर पार्किंग स्थल पर खड़े होने वाले वाहनों को कंप्यूटर द्वारा निकाली गई पर्ची नहीं दी जा रही है। ऐसे में हस्त लिखित पर्ची को लेकर विवाद बढ़ने लगा है। वाहन चालकों ने इस विवाद को लेकर अब मंडल रेल प्रबंधक से शिकायत की है कि जो पर्ची उन्हें अपने वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल पर दी जा रही है वो कागज की पर्ची है और इस पर रेट तो अंकित हैं, लेकिन समय आदि की कहीं कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में उनसे अधिक पैसों की वसूली हो रही है।
कैंट रेलवे स्टेशन से काफी संख्या में दैनिक यात्री ट्रेनों के माध्यम से सफर करते हैं। ऐसे में कुछ ने अपने वाहन के पास बनवा लिए हैं तो कुछ रोजाना पर्ची लेकर पार्किंग में अपने वाहन खड़ा करते हैं लेकिन स्टेशन पर वाहन पार्किंग की अधूरी प्रक्रिया को लेकर वाहन चालकों ने नाराजगी जताई है। चंडीगढ़ सहित मोहाली व कालका जाने वाले दिपांशु, गौरव, अंकित व संदीप ने बताया कि स्टेशन पर दाखिल होते समय उन्हें पर्ची नहीं दी जा रही और जो पर्ची पार्किंग में दी जा रही है, उस पर कोई भी समय अंकित नहीं है। सभी ने कंप्यूटर आधारित पर्ची की मांग की है ताकि विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो और उनसे अधिक पैसों की वसूली न हो सके।
मामला संज्ञान में आया है। ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं कि वो आवागमन द्वार के साथ पार्किंग स्थल पर भी कंप्यूटर आधारित पर्ची दे ताकि वाहन चालकों को सही समय की जानकारी मिल सके और वो इसके आधार पर निर्धारित शुल्क का भुगतान कर सकें।
- एनके झा, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। कैंट रेलवे स्टेशन पर बूम बैरियर की सुविधा शुरू हुए एक माह से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन आवागमन द्वार को छोड़कर पार्किंग स्थल पर खड़े होने वाले वाहनों को कंप्यूटर द्वारा निकाली गई पर्ची नहीं दी जा रही है। ऐसे में हस्त लिखित पर्ची को लेकर विवाद बढ़ने लगा है। वाहन चालकों ने इस विवाद को लेकर अब मंडल रेल प्रबंधक से शिकायत की है कि जो पर्ची उन्हें अपने वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल पर दी जा रही है वो कागज की पर्ची है और इस पर रेट तो अंकित हैं, लेकिन समय आदि की कहीं कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में उनसे अधिक पैसों की वसूली हो रही है।
कैंट रेलवे स्टेशन से काफी संख्या में दैनिक यात्री ट्रेनों के माध्यम से सफर करते हैं। ऐसे में कुछ ने अपने वाहन के पास बनवा लिए हैं तो कुछ रोजाना पर्ची लेकर पार्किंग में अपने वाहन खड़ा करते हैं लेकिन स्टेशन पर वाहन पार्किंग की अधूरी प्रक्रिया को लेकर वाहन चालकों ने नाराजगी जताई है। चंडीगढ़ सहित मोहाली व कालका जाने वाले दिपांशु, गौरव, अंकित व संदीप ने बताया कि स्टेशन पर दाखिल होते समय उन्हें पर्ची नहीं दी जा रही और जो पर्ची पार्किंग में दी जा रही है, उस पर कोई भी समय अंकित नहीं है। सभी ने कंप्यूटर आधारित पर्ची की मांग की है ताकि विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो और उनसे अधिक पैसों की वसूली न हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामला संज्ञान में आया है। ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं कि वो आवागमन द्वार के साथ पार्किंग स्थल पर भी कंप्यूटर आधारित पर्ची दे ताकि वाहन चालकों को सही समय की जानकारी मिल सके और वो इसके आधार पर निर्धारित शुल्क का भुगतान कर सकें।
- एनके झा, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल