संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। रेल मंत्री के निर्देश पर कैंट रेलवे स्टेशन के अलग-अलग प्लेटफार्मों पर लगे गुटके के विज्ञापन उतार दिए गए हैं, लेकिन रेलवे परिसर में निकासी द्वार के पास अवैध रूप से खुली दुकान पर धड़ल्ले से गुटका सहित अन्य प्रतिबंधित पदार्थ बेचे जा रहे हैं, जिन्हें हटाने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की है। जिस लोहे की शेड पर कमरा बना दिया गया है, उसे भी नजरअंदाज किया जा रहा है। ऐसे में रेलवे परिसर में गुटका बेचने पर प्रतिबंध सिर्फ कागजों तक ही सीमित नजर आ रहा है, जबकि खुद मंडल रेल प्रबंधक ने तुरंत प्रभाव से सभी प्लेटफार्माें व रेलवे परिसर में इसकी रोकथाम के निर्देश दिए थे।
रेलवे परिसर में कोई भी गुटका या अन्य प्रतिबंधित सामान नहीं बेच सकता, अगर ऐसा हो रहा है तो इसकी जांच करवाई जाएगी और संबंधित के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।
- एनके झा, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल