{"_id":"697d231a2c8ee42c840a682b","slug":"on-the-suggestion-of-rss-bjp-may-field-a-candidate-for-mayors-post-ambala-news-c-36-1-amb1003-157356-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: आरएसएस के सुझाव पर भाजपा ला सकती है मेयर पद का दावेदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: आरएसएस के सुझाव पर भाजपा ला सकती है मेयर पद का दावेदार
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Sat, 31 Jan 2026 03:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला सिटी। मेयर और पार्षदों के चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से 2 फरवरी तक आवेदन मांगे गए हैं, वहीं भाजपा ने भी नेताओं और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलना शुरू कर दिया है। भाजपा में आरएसएस पदाधिकारियों के सुझाव से मेयर पद पर दावेदार को ला सकती है। इसकी चर्चा संगठन में तेजी से हो रही हैं।
इस चुनाव में यह भी देखने को मिला है कि भाजपा और कांग्रेस के पास चुनाव के लिए कोई बड़ा चर्चित चेहरा नहीं है। राजनीतिक पार्टियां नेताओं और कार्यकर्ताओं से आवेदन के बाद पैनल बनाकर चर्चा करेंगी। खास बात यह है कि सभी राजनीतिक पार्टियों से नए चेहरे ही सामने आएंगे। ऐसे में कई कार्यकर्ता भी मेयर पद को लेकर तैयारी में जुटे हैं।
-- -- -- -
इनेलो, जजपा और आम आदमी पार्टी ने नहीं खोले पत्ते
निगम चुनाव मार्च के अंतिम सप्ताह और अप्रैल माह के पहले सप्ताह में हो सकते हैं। इसके लिए चुनाव के घोषणा होने का इंतजार किया जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस ने तो अपनी तैयारी शुरू कर दी है, मगर इनेलो, जजपा व आम आदमी पार्टी ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं। इन पार्टियों की चुनाव को लेकर कोई बैठक भी अभी तक नहीं हुई है। वहीं, कई पूर्व पार्षद भी निर्दलीय के तौर मेयर पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
-- --
नगर निगम चुनाव की रणनीति बनाई, हुई चर्चा
भाजपा ने नगर निगम चुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा को प्रभारी व सह-प्रभारी प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता को लगाया गया है। उन्होंने बीते वीरवार को भाजपा जिला कार्यालय अंब कमल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में निगम चुनाव की रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन के निर्देशों का पालन करते हुए चुनावी रणनीति के अनुसार कार्य करने का आह्वान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जैसे ही नगर निकाय चुनावों की घोषणा की जाएगी। भाजपा मजबूती के साथ चुनावी प्रक्रिया में उतरेगी।
Trending Videos
इस चुनाव में यह भी देखने को मिला है कि भाजपा और कांग्रेस के पास चुनाव के लिए कोई बड़ा चर्चित चेहरा नहीं है। राजनीतिक पार्टियां नेताओं और कार्यकर्ताओं से आवेदन के बाद पैनल बनाकर चर्चा करेंगी। खास बात यह है कि सभी राजनीतिक पार्टियों से नए चेहरे ही सामने आएंगे। ऐसे में कई कार्यकर्ता भी मेयर पद को लेकर तैयारी में जुटे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनेलो, जजपा और आम आदमी पार्टी ने नहीं खोले पत्ते
निगम चुनाव मार्च के अंतिम सप्ताह और अप्रैल माह के पहले सप्ताह में हो सकते हैं। इसके लिए चुनाव के घोषणा होने का इंतजार किया जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस ने तो अपनी तैयारी शुरू कर दी है, मगर इनेलो, जजपा व आम आदमी पार्टी ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं। इन पार्टियों की चुनाव को लेकर कोई बैठक भी अभी तक नहीं हुई है। वहीं, कई पूर्व पार्षद भी निर्दलीय के तौर मेयर पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
नगर निगम चुनाव की रणनीति बनाई, हुई चर्चा
भाजपा ने नगर निगम चुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा को प्रभारी व सह-प्रभारी प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता को लगाया गया है। उन्होंने बीते वीरवार को भाजपा जिला कार्यालय अंब कमल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में निगम चुनाव की रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से संगठन के निर्देशों का पालन करते हुए चुनावी रणनीति के अनुसार कार्य करने का आह्वान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जैसे ही नगर निकाय चुनावों की घोषणा की जाएगी। भाजपा मजबूती के साथ चुनावी प्रक्रिया में उतरेगी।
