{"_id":"697a5dea621bb15e21058296","slug":"primary-teachers-union-met-with-the-deeo-ambala-news-c-36-1-amb1003-157228-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: डीईईओ से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: डीईईओ से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला सिटी। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी जेबीटी अध्यापकों की शिक्षण व विद्यालय संचालन में आ रही समस्याओं को लेकर डीईईओ ज्योति सबरवाल से मिले जिसमें मुख्य रूप से जनवरी में हुई मिड डे मील के सामान की अनियमित सप्लाई व गुणवत्ता में कमी और मिड डे मील के कार्य के लिए किचन गार्डन संबंधी कार्य की जिम्मेदारी के बारे में स्पष्ट निर्देश जारी करने, एसीपी मामलों के समय पर निपटान एवं प्राथमिक विद्यालयों में एमआईएस एवं यू-डाइस का कार्य सिम की ओर से किए जाने संबंधी पत्र जारी करने आदि विषयों के बारे में अवगत करवाया।
संगठन के जिला महासचिव प्रकाश चंद्र ने बताया कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया एवं कार्यालय संबंधी कार्यों को उचित समय में पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला प्रधान मदनलाल, जिला प्रवक्ता कृष्ण पूनिया ने डीईईओ का आभार जताया। इस अवसर पर जिला एफएलएन समन्वयक विजेंद्र रेढू, जिला सलाहकार अनिल भाटिया, प्रवेश, सतीश राणा, शिवकुमार, नरमैल सिंह, रेनू दहिया पूनम कुमारी, विनय रोहिल्ला, राजीव कुमार व रविंद्र कुमार मौजूद रहे।
Trending Videos
अंबाला सिटी। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी जेबीटी अध्यापकों की शिक्षण व विद्यालय संचालन में आ रही समस्याओं को लेकर डीईईओ ज्योति सबरवाल से मिले जिसमें मुख्य रूप से जनवरी में हुई मिड डे मील के सामान की अनियमित सप्लाई व गुणवत्ता में कमी और मिड डे मील के कार्य के लिए किचन गार्डन संबंधी कार्य की जिम्मेदारी के बारे में स्पष्ट निर्देश जारी करने, एसीपी मामलों के समय पर निपटान एवं प्राथमिक विद्यालयों में एमआईएस एवं यू-डाइस का कार्य सिम की ओर से किए जाने संबंधी पत्र जारी करने आदि विषयों के बारे में अवगत करवाया।
संगठन के जिला महासचिव प्रकाश चंद्र ने बताया कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया एवं कार्यालय संबंधी कार्यों को उचित समय में पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला प्रधान मदनलाल, जिला प्रवक्ता कृष्ण पूनिया ने डीईईओ का आभार जताया। इस अवसर पर जिला एफएलएन समन्वयक विजेंद्र रेढू, जिला सलाहकार अनिल भाटिया, प्रवेश, सतीश राणा, शिवकुमार, नरमैल सिंह, रेनू दहिया पूनम कुमारी, विनय रोहिल्ला, राजीव कुमार व रविंद्र कुमार मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन