{"_id":"697d239f43a8480cbb03fdfa","slug":"sagar-won-three-bronze-medals-in-swimming-championship-ambala-news-c-36-1-sknl1017-157364-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: तैराकी चैंपियनशिप में सागर ने जीते तीन कांस्य पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: तैराकी चैंपियनशिप में सागर ने जीते तीन कांस्य पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Sat, 31 Jan 2026 03:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला। अंबाला के उभरते हुए तैराक सागर कलकल ने महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित 8वीं राष्ट्रीय अंडर वाटर फेडरेशन कप फिन तैराकी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। अंबाला लौटने पर कोच राम स्वरूप ने बधाई दी और सागर का स्वागत किया।
यह नेशनल चैंपियनशिप पुणे में 24 से 26 जनवरी तक आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से तैराकों ने हिस्सा लिया था। कड़े मुकाबले के बीच सागर कलकल ने अपनी प्रतिभा व कड़ी मेहनत के दम पर तीन कांस्य पदक हासिल किए। यह पदक फिन तैराकी में 100 मीटर, 200 मीटर व चार सौ मीटर इवेंट में हासिल किए। सागर कलकल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच राम स्वरूप व माता-पिता को दिया। सागर अंबाला कैंट के फारुखा खालसा स्कूल का छात्र है व इसी स्कूल में रहकर पढ़ाई कर रहा है।
Trending Videos
यह नेशनल चैंपियनशिप पुणे में 24 से 26 जनवरी तक आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से तैराकों ने हिस्सा लिया था। कड़े मुकाबले के बीच सागर कलकल ने अपनी प्रतिभा व कड़ी मेहनत के दम पर तीन कांस्य पदक हासिल किए। यह पदक फिन तैराकी में 100 मीटर, 200 मीटर व चार सौ मीटर इवेंट में हासिल किए। सागर कलकल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने कोच राम स्वरूप व माता-पिता को दिया। सागर अंबाला कैंट के फारुखा खालसा स्कूल का छात्र है व इसी स्कूल में रहकर पढ़ाई कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
