{"_id":"697a5e0726287967020315fb","slug":"train-services-resume-on-amritsar-jalandhar-route-ambala-news-c-36-1-amb1001-157195-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: अमृतसर-जालंधर मार्ग पर रेल सेवा की बहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: अमृतसर-जालंधर मार्ग पर रेल सेवा की बहाल
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। उत्तर रेलवे ने अमृतसर-जालंधर सिटी रेल खंड के बीच ब्रिज संख्या 28 पर गार्डर बदलने के लिए प्रस्तावित ट्रैफिक कम ओएचई ब्लॉक को निरस्त कर दिया है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को राहत मिली है, क्योंकि ब्लॉक के कारण रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट-टर्मिनेट की गई कई प्रमुख ट्रेनों को अब बहाल कर दिया गया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार, अब ये ट्रेनें अपने पुराने निर्धारित समय और मार्ग पर दौड़ेंगी। इस संबंध में कंफर्म टिकट यात्रियों को संदेश भेजे गए हैं।
रद्द ट्रेनें बहाल : ट्रेन नंबर 14680/14679 अमृतसर-दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस 29 और 31 जनवरी को बहाल कर दी है। वहीं 12054/12053 अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर 31 जनवरी को, 74931/74940 जालंधर सिटी-फिरोजपुर-जालंधर सिटी 31 जनवरी को चलेगी।
अब पुराने मार्ग से चलेंगी : जो ट्रेनें पहले बदले हुए मार्ग (डायवर्ट) से जाने वाली थीं, वे अब अपने वास्तविक रूट पर लौट आई हैं। इसमें ट्रेन नंबर 18309 संबलपुर-जम्मूतवी 27 और 29 जनवरी को जालंधर-अमृतसर के रास्ते चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 22430 पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस 29 और 31 जनवरी को अमृतसर-जालंधर होकर, 11906 होशियारपुर-आगरा कैंट 28 और 30 जनवरी को जालंधर सिटी होकर चलेगी।
Trending Videos
अंबाला। उत्तर रेलवे ने अमृतसर-जालंधर सिटी रेल खंड के बीच ब्रिज संख्या 28 पर गार्डर बदलने के लिए प्रस्तावित ट्रैफिक कम ओएचई ब्लॉक को निरस्त कर दिया है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को राहत मिली है, क्योंकि ब्लॉक के कारण रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट-टर्मिनेट की गई कई प्रमुख ट्रेनों को अब बहाल कर दिया गया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार, अब ये ट्रेनें अपने पुराने निर्धारित समय और मार्ग पर दौड़ेंगी। इस संबंध में कंफर्म टिकट यात्रियों को संदेश भेजे गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रद्द ट्रेनें बहाल : ट्रेन नंबर 14680/14679 अमृतसर-दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस 29 और 31 जनवरी को बहाल कर दी है। वहीं 12054/12053 अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर 31 जनवरी को, 74931/74940 जालंधर सिटी-फिरोजपुर-जालंधर सिटी 31 जनवरी को चलेगी।
अब पुराने मार्ग से चलेंगी : जो ट्रेनें पहले बदले हुए मार्ग (डायवर्ट) से जाने वाली थीं, वे अब अपने वास्तविक रूट पर लौट आई हैं। इसमें ट्रेन नंबर 18309 संबलपुर-जम्मूतवी 27 और 29 जनवरी को जालंधर-अमृतसर के रास्ते चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 22430 पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस 29 और 31 जनवरी को अमृतसर-जालंधर होकर, 11906 होशियारपुर-आगरा कैंट 28 और 30 जनवरी को जालंधर सिटी होकर चलेगी।