{"_id":"697bc95ffa3da0dc830c81d2","slug":"woman-creates-ruckus-in-mohra-police-post-breaks-glass-of-clerks-room-ambala-news-c-36-1-amb1002-157272-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: महिला ने मोहड़ा पुलिस चौकी में किया हंगामा, मुंशी के कमरे के शीशे तोड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: महिला ने मोहड़ा पुलिस चौकी में किया हंगामा, मुंशी के कमरे के शीशे तोड़े
विज्ञापन
विज्ञापन
अंबाला। अंबाला-दिल्ली हाईवे स्थित एक परिसर में चल रही मोहड़ा पुलिस चौकी व ट्रैफिक थाने में बुधवार रात आठ बजे एक महिला ने मामूली विवाद के बाद जमकर हंगामा किया। इस दौरान महिला ने न केवल एक युवक के साथ गाली-गलौज की, बल्कि गुस्से में आकर ट्रैफिक थाना मुंशी के कमरे के दरवाजे के शीशे भी तोड़ दिए।
इसके बाद महिला पुलिस को देखकर वह मौके से भाग गई। पड़ाव थाना पुलिस ने हेड कांस्टेबल उमरीद की तहरीर पर अंबाला कैंट के बाबा बालक नाथ मंदिर के निकट भूर मंडी निवासी संगीता पर प्राथमिकी दर्ज कर ली। यह कार्रवाई सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान से बचाना अधिनियम, 1984 (3), लोक सेवक को उसके कर्तव्य का पालन करने से रोकने 132, 121 व सरकारी काम में बाधा डालने के तहत कार्रवाई हुई।
हेड कांस्टेबल उमरीद ने शिकायत में बताया कि मोहड़ा पुलिस चौकी में डायल-112 टीम आपसी झगड़े के मामले में दो पक्षों को लेकर चौकी में आई थी। एक महिला पूजा शिकायत दे रही थी कि अचानक दूसरी महिला संगीता की युवक मंदीप से बहस हो गई। विवाद बढ़ता देख पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव किया और मंदीप को सुरक्षा के लिहाज से ट्रैफिक थाना मुंशी के कमरे में बैठा दिया।
तभी संगीता ने तैश में आकर मुंशी के कमरे के शीशे तोड़ दिए और मंदीप को देख लेने की धमकी देने लगी। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने उनके कार्य में भी बाधा डाली व उन्हें डराया-धमकाया। चौकी के कर्मचारियों ने जब स्थिति बेकाबू होते देखी तो महिला पुलिस बल को मौके पर बुलाया। महिला पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी संगीता मौके से भाग गई। संवाद
Trending Videos
इसके बाद महिला पुलिस को देखकर वह मौके से भाग गई। पड़ाव थाना पुलिस ने हेड कांस्टेबल उमरीद की तहरीर पर अंबाला कैंट के बाबा बालक नाथ मंदिर के निकट भूर मंडी निवासी संगीता पर प्राथमिकी दर्ज कर ली। यह कार्रवाई सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान से बचाना अधिनियम, 1984 (3), लोक सेवक को उसके कर्तव्य का पालन करने से रोकने 132, 121 व सरकारी काम में बाधा डालने के तहत कार्रवाई हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हेड कांस्टेबल उमरीद ने शिकायत में बताया कि मोहड़ा पुलिस चौकी में डायल-112 टीम आपसी झगड़े के मामले में दो पक्षों को लेकर चौकी में आई थी। एक महिला पूजा शिकायत दे रही थी कि अचानक दूसरी महिला संगीता की युवक मंदीप से बहस हो गई। विवाद बढ़ता देख पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव किया और मंदीप को सुरक्षा के लिहाज से ट्रैफिक थाना मुंशी के कमरे में बैठा दिया।
तभी संगीता ने तैश में आकर मुंशी के कमरे के शीशे तोड़ दिए और मंदीप को देख लेने की धमकी देने लगी। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने उनके कार्य में भी बाधा डाली व उन्हें डराया-धमकाया। चौकी के कर्मचारियों ने जब स्थिति बेकाबू होते देखी तो महिला पुलिस बल को मौके पर बुलाया। महिला पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी संगीता मौके से भाग गई। संवाद