{"_id":"691f707c4d4920b00607415d","slug":"a-wanted-criminal-with-a-reward-of-5000-was-caught-in-connection-with-kidnapping-and-murder-cases-in-operation-trackdown-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-142783-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: ऑपरेशन ट्रैकडाउन में अपहरण और हत्या मामले में 5 हजार का इनामी बदमाश दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: ऑपरेशन ट्रैकडाउन में अपहरण और हत्या मामले में 5 हजार का इनामी बदमाश दबोचा
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी। सीआईए प्रथम भिवानी की टीम ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत बुधवार को अपहरण व हत्या के मामले में फरार चल रहे पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश अनूप उर्फ सोनू निवासी बलियाली को गिरफ्तार किया है। डीएसपी क्राइम अनूप कुमार के अनुसार नलोई निवासी आजाद की मां ने सिवानी थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर आजाद का अपहरण कर हत्या की है।
19 नवंबर को सीआईए प्रथम के उप निरीक्षक अमरजीत ने बलियाली से आरोपी अनूप को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भिवानी जिले के सिवानी, तोशाम, बवानीखेड़ा में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, जान से मारने की धमकी, स्नेचिंग समेत कुल पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को वीरवार को न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड पर लिया है। इस मामले में आरोपी प्रमीला, सुशीला, प्रदीप और मनदीप को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी पर दर्ज केस का ब्योरा : आरोपी अनूप पर 14 सितंबर 2025 को शस्त्र अधिनियम एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इससे पहले 14 मई 2019 को बवानीखेड़ा थाना में उसके खिलाफ एक केस दर्ज था। 26 मार्च 2021 को बवानीखेड़ा थाना में ही मारपीट का मामला दर्ज किया गया, जबकि 22 अप्रैल 2022 को उसी थाना क्षेत्र में उस पर हत्या प्रयास व छीना-झपटी का केस दर्ज किया गया। इसके अलावा वर्ष 2023 में तोशाम पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ हत्या प्रयास का मामला भी दर्ज है।
उधर, बाढड़ा में भिवानी निवासी पूर्व सैनिक कैंटीन कर्मचारी मुकेश के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। भिवानी से बाढड़ा ड्यूटी पर जाते समय पंचगावां गांव के समीप पहुंचा तो अज्ञात युवकों ने उनकी गाड़ी के आगे कैंपर वाहन लगा दिया। उसके साथ बहस की और लाठी एवं डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे चरखी दादरी सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल ने किसी भी व्यक्ति के साथ कोई पुरानी रंजिश न होने की बात कही है। पुलिस ने चार अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
19 नवंबर को सीआईए प्रथम के उप निरीक्षक अमरजीत ने बलियाली से आरोपी अनूप को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भिवानी जिले के सिवानी, तोशाम, बवानीखेड़ा में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, जान से मारने की धमकी, स्नेचिंग समेत कुल पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को वीरवार को न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड पर लिया है। इस मामले में आरोपी प्रमीला, सुशीला, प्रदीप और मनदीप को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी पर दर्ज केस का ब्योरा : आरोपी अनूप पर 14 सितंबर 2025 को शस्त्र अधिनियम एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इससे पहले 14 मई 2019 को बवानीखेड़ा थाना में उसके खिलाफ एक केस दर्ज था। 26 मार्च 2021 को बवानीखेड़ा थाना में ही मारपीट का मामला दर्ज किया गया, जबकि 22 अप्रैल 2022 को उसी थाना क्षेत्र में उस पर हत्या प्रयास व छीना-झपटी का केस दर्ज किया गया। इसके अलावा वर्ष 2023 में तोशाम पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ हत्या प्रयास का मामला भी दर्ज है।
उधर, बाढड़ा में भिवानी निवासी पूर्व सैनिक कैंटीन कर्मचारी मुकेश के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। भिवानी से बाढड़ा ड्यूटी पर जाते समय पंचगावां गांव के समीप पहुंचा तो अज्ञात युवकों ने उनकी गाड़ी के आगे कैंपर वाहन लगा दिया। उसके साथ बहस की और लाठी एवं डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे चरखी दादरी सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल ने किसी भी व्यक्ति के साथ कोई पुरानी रंजिश न होने की बात कही है। पुलिस ने चार अज्ञात युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।