{"_id":"694e16e59ba61059290a9332","slug":"police-action-on-criminals-348-accused-arrested-in-24-hours-in-haryana-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"24 घंटे में 348 गिरफ्तार: हरियाणा पुलिस की चौतरफा कार्रवाई, अपराधियों के नेक्सस पर करारा प्रहार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
24 घंटे में 348 गिरफ्तार: हरियाणा पुलिस की चौतरफा कार्रवाई, अपराधियों के नेक्सस पर करारा प्रहार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 26 Dec 2025 10:32 AM IST
सार
हरियाणा पुलिस अपराधियों को ढूंढ-ढूंढ कर पकड़ रही है। बीते 24 घंटों में ताबड़तोड़ दबिश देकर पुलिस ने कुल 348 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 35 आरोपी हत्या, लूट जैसे जघन्य अपराधों से जुड़े हैं।
विज्ञापन
हरियाणा पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करते हुए हरियाणा पुलिस ने अपराध के विरुद्ध व्यापक और आक्रामक अभियान चलाया है। बीते 24 घंटों की दैनिक कार्यवाही रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेशभर में ताबड़तोड़ दबिश देकर कुल 348 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 35 आरोपी हत्या, लूट जैसे जघन्य अपराधों से जुड़े हैं। इस विशेष अभियान का उद्देश्य अपराधियों के पूरे नेटवर्क को तोड़ना, नशा तस्करी पर रोक लगाना और आमजन को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है।
Trending Videos
नशा और अवैध हथियारों पर कड़ा प्रहार
‘नशा मुक्त हरियाणा’ के संकल्प को मजबूती देते हुए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। विभिन्न जिलों में कार्रवाई के दौरान 6.785 किलोग्राम गांजा, 10 किलोग्राम पोस्त भूसी, 157 ग्राम अफीम, 74.9 ग्राम हेरोइन, 145 ग्राम चरस, इसके अतिरिक्त 48 किलो भुक्की तथा भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल व प्रतिबंधित दवाइयाँ बरामद की गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 8 पिस्तौल/कट्टे व 8 कारतूस बरामद किए तथा आर्म्स एक्ट के 16 मामलों में 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया। संगठित अपराध के नेटवर्क पर प्रहार करते हुए एक संपत्ति ध्वस्त, 8 अपराधियों के विरुद्ध लुकआउट नोटिस जारी किए गए तथा 2 महत्वपूर्ण इंटेलिजेंस रिपोर्ट अन्य राज्यों से साझा की गईं।
हुड़दंगियों पर शिकंजा, ट्रैफिक नियमों का सख्त पालन
सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने 41 हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई की और 7 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया। यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए 6,986 चालान किए गए।जन-जागरूकता की दिशा में 81 जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 3,686 नागरिकों ने भाग लिया। महिला सुरक्षा और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर 10 विशेष थीम आधारित कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सतर्क किया गया। कड़ाके की सर्दी के बावजूद पुलिस की मुस्तैदी जारी रही। रात के समय 366 नाकों और 1,566 पेट्रोलिंग वाहनों के माध्यम से 4,900 से अधिक पुलिसकर्मी फील्ड में तैनात रहे।
डायल-112: संकट में भरोसेमंद सुरक्षा कवच
हरियाणा पुलिस की डायल-112 सेवा लगातार आमजन के लिए जीवनरेखा बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में 3,435 कॉल/इवेंट्स प्राप्त हुए, जिनमें से 3,057 मामलों का मौके पर ही त्वरित समाधान किया गया। पुलिस ने 88 सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल सहायता व मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई, वहीं 605 बेघर व असहाय व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान और मानवीय सहयोग प्रदान किया गया।
निवेश के नाम पर ठगी करने वाले ‘जयपुर गैंग’ का पर्दाफाश
फरीदाबाद पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता दर्ज करते हुए शेयर मार्केट निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साइबर थाना एनआईटी की टीम ने ₹3.51 लाख की ठगी के मामले में जयपुर से चार आरोपी दीपक ताखर, यश ताखर, लोकेश और सुजान सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी टेलीग्राम के जरिए फॉरेक्स ट्रेडिंग का झांसा देकर लोगों को फंसाते थे और ठगी की राशि को यूएसडीटी (क्रिप्टो करेंसी) में बदलकर आगे ट्रांसफर करते थे। अदालत ने मुख्य आरोपी दीपक को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
72 घंटे में बड़ी चोरी का खुलासा, पानीपत पुलिस की तत्परता
पानीपत पुलिस ने सेक्टर-13/17 में हुई 24.50 लाख रुपये की चोरी की वारदात को महज 72 घंटे में सुलझा लिया। सीआईए-2 टीम ने यूपी के शामली निवासी दो शातिर चोरों — कुलदीप उर्फ गुड्डू और मोहम्मद जुबेर को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने सूने मकान से 20.25 लाख के आभूषण व 4.25 लाख नकद चोरी किए थे। पुलिस ने चोरी का सामान और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है।
अवैध शराब के खिलाफ जींद पुलिस की सख्त कार्रवाई
नशे के विरुद्ध अभियान के तहत जींद पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी बरामदगी की। सीआईए स्टाफ ने एनएच-152डी पर एक पिकअप से 170 पेटियां (8,160 पव्वे) अंग्रेजी शराब बरामद कर सोनीपत निवासी दीपक को गिरफ्तार किया। वहीं थाना सदर नरवाना पुलिस ने सैन्थली गांव में छापेमारी कर 13 लीटर कच्ची शराब बरामद की। दोनों मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया।
साइबर हेल्पलाइन 1930: ठगी पर प्रभावी रोक, करोड़ों की राशि सुरक्षित
हरियाणा पुलिस साइबर अपराध के विरुद्ध देश में अग्रणी भूमिका निभा रही है। हालिया अवधि में 1930 हेल्पलाइन पर 271 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें ₹1.66 करोड़ की ठगी सामने आई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 64.55 लाख रुपये (64.1%) की राशि होल्ड करवाई तथा 30.78 लाख रुपये पीड़ितों को रिफंड दिलवाए। इसके साथ ही 12 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी, 465 मोबाइल नंबर और 127 आईएमईआई नंबर ब्लॉक, तथा 114 फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल/लिंक टेकडाउन किए गए।
हरियाणा पुलिस की यह व्यापक और बहुआयामी कार्रवाई अपराधियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि कानून से ऊपर कोई नहीं। जन-सुरक्षा, पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई के संकल्प के साथ पुलिस पूरी प्रतिबद्धता से प्रदेश को सुरक्षित बनाए रखने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।