पंजाब में हरियाणा के युवक की मौत: बठिंडा में करता था मजदूरी, आधी रात धमाके की चपेट में आया
पंजाब के बठिंडा में हरियाणा के चरखी दादारी के एक युवक की मौत हुई है। परिजनों ने बताया कि वह बठिंडा में मजदूरी का काम करता था। रात को हुए धमाके की चपेट में आ गया।


विस्तार
Bathinda Plane Crash: पंजाब के बठिंडा के पास खेत में हुए धमाके में चरखी दादरी के कबीर नगर निवासी गोविंद उम्र 32 साल की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक गोविंद खेत में गिरा जहाज देखने गया था। उसी दौरान हुए धमाके से उसकी जान चली गई। वहीं, उसके चार भतीजे घटनास्थल से कुछ दूरी पर सो रहे थे।
युवक बठिंडा में करता था मजदूरी
मृतक की भाभी सुमन ने बताया कि उसका देवर गोविंद कबीर नगर निवासी विकास, संदीप, गोलू व अमित के साथ बठिंडा मंडी में मजदूरी करने गया था। पांचों एक ही परिवार के सदस्य हैं और गोविंद चारों का चाचा लगता था। सुमन ने बताया कि मंडी में काम करने के बाद पांचों बठिंडा क्षेत्र स्थित एक किसान के यहां काम करने के लिए रुक गए। सोमवार शाम को गोविंद की चाची बिमला देवी से बात हुई थी। उसने बताया था कि पांचों आठ मई को वापस दादरी आ जाएंगे। उससे पहले मंगलवार रात करीब दो बजे सेना का एक विमान क्रैश होकर खेत में गिर गया। चारों साथी कमरे में सोते रहे जबकि गोविंदा विमान देखने चला गया। उसी दौरान हुए धमाके की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हादसे के कुछ देर बाद ही परिजनों को सूचना मिल गई थी।

सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे बठिंडा
गोविंद की मौत की सूचना मिलते ही बड़ा भाई कर्मबीर अपने बहनोई और अन्य परिजनों को लेकर देर रात ही बठिंडा के लिए रवाना हो गया। बुधवार दोपहर 12 बजे परिजनों की बात हुई तो वह बठिंडा में ही थे। देर शाम तक गोविंद का शव पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है।
बेटी 7 तो बेटा है 5 साल का, पत्नी गई हुई थी मायके
मृतक गोविंद के दो बच्चे हैं जिनमें बेटी परी सात साल की और बेटा प्रशांत 5 साल का है। गोविंद की पत्नी ममता अपने मायके गई हुई थी और देर रात ही मृतक के भाई ने उसके भाई के ससुराल देर रात हादसे की सूचना दी।
ये भी पढ़ें: बठिंडा में लड़ाकू विमान क्रैश: गांव आकलिया के खेतों में गिरा, दो लोगों की माैत; आर्मी ने कब्जे में लिया