{"_id":"697511aac0151a919f0058cb","slug":"after-the-sewer-the-roads-in-gandhi-nagar-are-in-bad-shape-and-the-mud-becomes-a-problem-during-the-rains-charkhi-dadri-news-c-126-cdr1009-150552-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: गांधी नगर में सीवर के बाद बदहाल सड़क, बारिश में कीचड़ बना मुसीबत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: गांधी नगर में सीवर के बाद बदहाल सड़क, बारिश में कीचड़ बना मुसीबत
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:08 AM IST
विज्ञापन
गांधी नगर कॉलोनी में सड़क पर दूर तक बने कीचड़ के हालात।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। गांधी नगर कॉलोनी के निवासियों को राहत प्रदान करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से हाल ही में मुख्यमार्ग को उखाड़ कर नई सीवरेज लाइन बिछाई गई थी, लेकिन नई पाइपलाइन डालने के बाद विभाग इस सड़क की ढंग से मरम्मत करना भूल गया। इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं एक रोज पहले जिले में हुई बारिश से यहां के हालात और अधिक विकट बन गए। सड़क उखाड़ने के दौरान निकली मिट्टी और बारिश के पानी से यहां कीचड़ की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों का कहना हैं कि सड़क के बीच दूर तक फैले कीचड़ में राहगीर व दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वार्डवासियों ने जिला प्रशासन से तुरंत प्रभाव से सड़क की मरम्मत करवाते हुए राहत दिलवाने की मांग की है।
बता दें कि शहर के वार्ड दो स्थित गांधी नगर कॉलोनी में कुछ समय पहले सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमार्ग को उखाड़ कर नई सीवरेज लाइन बिछाई गई थी, लेकिन नई पाइपलाइन डालने के बाद विभाग की ओर से सड़क की ढंग से मरम्मत नहीं कराई गई। इसके कारण लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई। कीचड़ में बनी फिसलन के कारण विशेष रूप से पैदल राहगीरों का यहां से गुजरना काफी मुश्किल हो गया है। कॉलोनीवासियों ने बताया कि यह कॉलोनी के साथ-साथ आसपास के गांवों के लिए भी मुख्य रास्ता है। हर रोज यहां से हजारों की संख्या में वाहन चालकों के अलावा पैदल राहगीर, विद्यार्थी, बुजुर्ग आदि भी गुजरते हैं।
बारिश के बाद बने कीचड़ के कारण फिसलन की स्थिति बनी रही। कॉलोनीवासियों ने बताया कि दो दिन में कीचड़ और फिसलन की वजह से काफी लोग फिसलकर चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभागों से जल्द से जल्द सड़क का पुनर्निर्माण करवाने की मांग की है।
पांच हजार लोगों को होता है आवागमन
गौरतलब है कि गांधी नगर कॉलोनी से शहर तक जाने के लिए वार्ड के साथ-साथ आसपास की कॉलोनियों, गांवों के लोग यहीं से होकर गुजरते हैं। इसके अलावा वार्ड में रहने वाले दुकानदारों को भी हर रोज दो से तीन चक्कर घर से प्रतिष्ठान तक लगाने पड़ते हैं। स्थानीय निवासी अमर, सौरभ, संदीप, विनोद, आशीष, शुभम, मुकुंद, अनील, संजय कुमार आदि ने बताया कि पहली बार ऐसे हालात बने हैं कि लोगों को राहत के नाम पर आफत का सामना करना पड़ रहा है।
कई गांवों के ग्रामीण भी गुजरते हैं यहां से
बता दें कि दादरी के मेन बाजार के अलावा पुरानी अनाज मंडी, पुराना दिल्ली रोड सहित अन्य बाजारों में हर रोज काफी संख्या में ग्रामीण खरीदारी के लिए आते हैं। इन बाजारों से ढाणी रोड रेलवे क्रासिंग की दूरी अधिक होने व अधिकांश समय क्रासिंग के बंद रहने से गांव समसपुर, खातीवास, लोहरवाड़ा, सरूपगढ़, भागवी, कन्हेटी, ढाणी फोगाट, पातुवास आदि सहित अन्य गांवों में जाने वाले ग्रामीण अंडरपास से होते हुए इसी सड़क से गुजरते हैं। सड़क पर फैले कीचड़ से कई ग्रामीणों की बाइकें संतुलन बिगड़ने से गिर गई।
गांधी नगर कॉलोनी में सीवरेज लाइन डालने के लिए सड़क को उखाड़ा गया था। शुक्रवार को हुई बारिश के कारण यहां कीचड़ के हालात बन गए। जल्द ही सड़क को दुरुस्त करवा दिया जाएगा। - मुकेश कुमार, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभाग, दादरी।
Trending Videos
वहीं एक रोज पहले जिले में हुई बारिश से यहां के हालात और अधिक विकट बन गए। सड़क उखाड़ने के दौरान निकली मिट्टी और बारिश के पानी से यहां कीचड़ की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों का कहना हैं कि सड़क के बीच दूर तक फैले कीचड़ में राहगीर व दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वार्डवासियों ने जिला प्रशासन से तुरंत प्रभाव से सड़क की मरम्मत करवाते हुए राहत दिलवाने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि शहर के वार्ड दो स्थित गांधी नगर कॉलोनी में कुछ समय पहले सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमार्ग को उखाड़ कर नई सीवरेज लाइन बिछाई गई थी, लेकिन नई पाइपलाइन डालने के बाद विभाग की ओर से सड़क की ढंग से मरम्मत नहीं कराई गई। इसके कारण लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई। कीचड़ में बनी फिसलन के कारण विशेष रूप से पैदल राहगीरों का यहां से गुजरना काफी मुश्किल हो गया है। कॉलोनीवासियों ने बताया कि यह कॉलोनी के साथ-साथ आसपास के गांवों के लिए भी मुख्य रास्ता है। हर रोज यहां से हजारों की संख्या में वाहन चालकों के अलावा पैदल राहगीर, विद्यार्थी, बुजुर्ग आदि भी गुजरते हैं।
बारिश के बाद बने कीचड़ के कारण फिसलन की स्थिति बनी रही। कॉलोनीवासियों ने बताया कि दो दिन में कीचड़ और फिसलन की वजह से काफी लोग फिसलकर चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभागों से जल्द से जल्द सड़क का पुनर्निर्माण करवाने की मांग की है।
पांच हजार लोगों को होता है आवागमन
गौरतलब है कि गांधी नगर कॉलोनी से शहर तक जाने के लिए वार्ड के साथ-साथ आसपास की कॉलोनियों, गांवों के लोग यहीं से होकर गुजरते हैं। इसके अलावा वार्ड में रहने वाले दुकानदारों को भी हर रोज दो से तीन चक्कर घर से प्रतिष्ठान तक लगाने पड़ते हैं। स्थानीय निवासी अमर, सौरभ, संदीप, विनोद, आशीष, शुभम, मुकुंद, अनील, संजय कुमार आदि ने बताया कि पहली बार ऐसे हालात बने हैं कि लोगों को राहत के नाम पर आफत का सामना करना पड़ रहा है।
कई गांवों के ग्रामीण भी गुजरते हैं यहां से
बता दें कि दादरी के मेन बाजार के अलावा पुरानी अनाज मंडी, पुराना दिल्ली रोड सहित अन्य बाजारों में हर रोज काफी संख्या में ग्रामीण खरीदारी के लिए आते हैं। इन बाजारों से ढाणी रोड रेलवे क्रासिंग की दूरी अधिक होने व अधिकांश समय क्रासिंग के बंद रहने से गांव समसपुर, खातीवास, लोहरवाड़ा, सरूपगढ़, भागवी, कन्हेटी, ढाणी फोगाट, पातुवास आदि सहित अन्य गांवों में जाने वाले ग्रामीण अंडरपास से होते हुए इसी सड़क से गुजरते हैं। सड़क पर फैले कीचड़ से कई ग्रामीणों की बाइकें संतुलन बिगड़ने से गिर गई।
गांधी नगर कॉलोनी में सीवरेज लाइन डालने के लिए सड़क को उखाड़ा गया था। शुक्रवार को हुई बारिश के कारण यहां कीचड़ के हालात बन गए। जल्द ही सड़क को दुरुस्त करवा दिया जाएगा। - मुकेश कुमार, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभाग, दादरी।