{"_id":"6975109b56804ec59505b5d4","slug":"meetings-in-44-gram-panchayats-were-postponed-due-to-a-lack-of-quorum-with-25-villagers-attending-some-villages-and-only-20-in-others-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-150564-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: कोरम पूरा न होने पर 44 ग्राम पंचायतों में सभाएं हुई स्थगित, किसी गांव में 25 तो किसी में पहुंचे महज 20 ग्रामीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: कोरम पूरा न होने पर 44 ग्राम पंचायतों में सभाएं हुई स्थगित, किसी गांव में 25 तो किसी में पहुंचे महज 20 ग्रामीण
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:04 AM IST
विज्ञापन
गांव बलाली में 18 जनवरी को आयोजित ग्राम सभा में मौजूद ग्रामीण।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। जिले में शनिवार को तीन पंचायत खंडों के 44 गांवों में ग्राम सभाओं का शेड्यूल रहा, लेकिन कोरम पूरा न होने से एक भी गांव में ग्राम सभा नहीं हो सकी और ये सभाएं स्थगित करनी पड़ीं। अब इन गांवों के लिए अगली तिथि तय की गई है। विदित रहे हाल ही में सरकार की ओर से ग्राम सभा के लिए गांव के मतदाताओं की 40 प्रतिशत उपस्थिति की शर्त लगाने पर यह स्थिति बनी है।
शनिवार को किसी ग्राम सभा में 1500 में से 20 लोग पहुंचे तो किसी में यह आंकड़ा 60 तक ही रहा। इन सभी 44 गांवों में कोरम पूरा नहीं हो सका। सभा के दौरान ग्राम सचिव मौजूद रहे। अधिकतर सरपंचों का कहना है कि सरकार का यह निर्णय सरासर अनुचित है। सरकार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए।
सरकार के नए निर्णय के तहत ग्राम सभा की पहली बैठक में गांव के कुल मतदाताओं में से 40 प्रतिशत की हाजिरी होना जरूरी है। पहली बार 40 प्रतिशत हाजिरी नहीं पहुंचने पर दूसरी बार 30 प्रतिशत व तीसरी बार 20 प्रतिशत लोगों का ग्राम सभा में मौजूद होना जरूरी है। शनिवार को झोझू कलां खंड में 15, बाढड़ा खंड में 15 व दादरी में 14 गांवों में ग्राम सभा की बैठकों का शेड्यूल निर्धारित किया गया था। इन सभी ग्राम सभाओं में पंचायत विभाग की ओर से ग्राम सचिव पहुंचे। ग्राम सभा में विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करने व गत समय में हुए कार्यों की समीक्षा की जानी थी।
ग्रामीण नहीं ले रहे रुचि
सरपंचों का कहना है कि उन्होंने ग्राम सभा के आयोजन की सूचना सोशल मीडिया व मुनादी के माध्यम से भी दी। ग्राम सभा के दौरान लोग नहीं पहुंच रहे हैं। सरपंचों का कहना है कि आज सांसद व विधायक भी 40 प्रतिशत लोग इक्ट्ठा नहीं कर सकते। उनका मानना है कि सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।
क्या कहते हैं सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि
मेरे गांव में 18 जनवरी को ग्राम सभा की तिथि तय हुई थी। सभा में 1700 में से मात्र 25 ही लोग पहुंचे। इस वजह से 40 प्रतिशत का कोरम पूरा नहीं हो सका। अब ग्राम सभा के लिए दूसरी तिथि 27 जनवरी तय की गई है। सरकार को इस निर्णय को वापस लेना चाहिए। - बिंद्राज, सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत बलाली।
मेरे गांव में शनिवार को ग्राम सभा बुलाई गई थी, जिसमें मात्र 20 लोग ही पहुंचे। 40 प्रतिशत का कोरम पूरा नहीं हो सका। लोग रुचि नहीं ले रहे हैं। आज किस के पास इतना समय है। 40 प्रतिशत का कोरम तो सांसद व विधायक भी पूरा नहीं कर पाते। सरकार को यह फैसला तुरंत वापस लेना चाहिए। - सरपंच मीरा सोनी, ग्राम पंचायत पैंतावास कलां।
मेरे गांव में सभा में 2460 में 160 लोग ही पहुंचे, ऐसे में 40 प्रतिशत का कोरम पूरा नहीं हो सका। सरकार का यह निर्णय सही नहीं है। इस निर्णय को वापस लेना चाहिए। अब जल्द ही दूसरी बैठक होगी।- सरपंच सुरेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत पिचौपा खुर्द।
Trending Videos
शनिवार को किसी ग्राम सभा में 1500 में से 20 लोग पहुंचे तो किसी में यह आंकड़ा 60 तक ही रहा। इन सभी 44 गांवों में कोरम पूरा नहीं हो सका। सभा के दौरान ग्राम सचिव मौजूद रहे। अधिकतर सरपंचों का कहना है कि सरकार का यह निर्णय सरासर अनुचित है। सरकार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार के नए निर्णय के तहत ग्राम सभा की पहली बैठक में गांव के कुल मतदाताओं में से 40 प्रतिशत की हाजिरी होना जरूरी है। पहली बार 40 प्रतिशत हाजिरी नहीं पहुंचने पर दूसरी बार 30 प्रतिशत व तीसरी बार 20 प्रतिशत लोगों का ग्राम सभा में मौजूद होना जरूरी है। शनिवार को झोझू कलां खंड में 15, बाढड़ा खंड में 15 व दादरी में 14 गांवों में ग्राम सभा की बैठकों का शेड्यूल निर्धारित किया गया था। इन सभी ग्राम सभाओं में पंचायत विभाग की ओर से ग्राम सचिव पहुंचे। ग्राम सभा में विकास कार्यों की रूपरेखा तैयार करने व गत समय में हुए कार्यों की समीक्षा की जानी थी।
ग्रामीण नहीं ले रहे रुचि
सरपंचों का कहना है कि उन्होंने ग्राम सभा के आयोजन की सूचना सोशल मीडिया व मुनादी के माध्यम से भी दी। ग्राम सभा के दौरान लोग नहीं पहुंच रहे हैं। सरपंचों का कहना है कि आज सांसद व विधायक भी 40 प्रतिशत लोग इक्ट्ठा नहीं कर सकते। उनका मानना है कि सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।
क्या कहते हैं सरपंच, सरपंच प्रतिनिधि
मेरे गांव में 18 जनवरी को ग्राम सभा की तिथि तय हुई थी। सभा में 1700 में से मात्र 25 ही लोग पहुंचे। इस वजह से 40 प्रतिशत का कोरम पूरा नहीं हो सका। अब ग्राम सभा के लिए दूसरी तिथि 27 जनवरी तय की गई है। सरकार को इस निर्णय को वापस लेना चाहिए। - बिंद्राज, सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत बलाली।
मेरे गांव में शनिवार को ग्राम सभा बुलाई गई थी, जिसमें मात्र 20 लोग ही पहुंचे। 40 प्रतिशत का कोरम पूरा नहीं हो सका। लोग रुचि नहीं ले रहे हैं। आज किस के पास इतना समय है। 40 प्रतिशत का कोरम तो सांसद व विधायक भी पूरा नहीं कर पाते। सरकार को यह फैसला तुरंत वापस लेना चाहिए। - सरपंच मीरा सोनी, ग्राम पंचायत पैंतावास कलां।
मेरे गांव में सभा में 2460 में 160 लोग ही पहुंचे, ऐसे में 40 प्रतिशत का कोरम पूरा नहीं हो सका। सरकार का यह निर्णय सही नहीं है। इस निर्णय को वापस लेना चाहिए। अब जल्द ही दूसरी बैठक होगी।- सरपंच सुरेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत पिचौपा खुर्द।