{"_id":"69751280468ab916d50ea294","slug":"deputy-commissioner-hoisted-the-flag-in-the-full-dress-rehearsal-for-the-district-level-republic-day-celebrations-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-150573-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: उपायुक्त ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल में किया ध्वजारोहण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: उपायुक्त ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल में किया ध्वजारोहण
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:12 AM IST
विज्ञापन
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं छात्राएं।
विज्ञापन
चरखी दादरी। जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी को मनाए जाने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन शनिवार को नई अनाज मंडी परिसर में किया गया। फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान उपायुक्त डाॅ. मुनीश नागपाल ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।
उन्होंने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लिया और सभी संबंधित अधिकारियों व परेड, मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के इंचार्ज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। फुल ड्रेस रिहर्सल में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों का शानदार प्रदर्शन किया।
उपायुक्त ने फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट सहित अन्य गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी गणतंत्र दिवस से पूर्व अपनी-अपनी गतिविधियों को अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें ताकि समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जा सके। समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रोत सहित प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद होंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, एसडीएम योगेश सैनी, सीईओ जिला परिषद डाॅ. वीरेंद्र सिंह, डीआईपीआरओ संदीप कुमार, डीईओ धर्मेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।
स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं का होगा सम्मान
जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। वहीं समारोह में केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं अंत्योदय उत्थान की भावना पर आधारित विभिन्न विभागों की ओर से झांकियां निकाली जाएंगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम बांधेंगे समा
नई अनाज मंडी परिसर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में आर्य हिंदी संस्कृत महाविद्यालय से विद्यार्थी मलखंभ सहित आत्मरक्षा की प्रस्तुति देंगे। पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चरखी दादरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय समसपुर, यदुवंशी शिक्षा निकेतन मंदोला, सागर ग्लोबल स्कूल सांवड़ व जेबीएस स्कूल मकडाना के विद्यार्थी हरियाणवी लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से समारोह में समा बांधेंगे। सांस्कृतिक टीम के साथ ही गुरुकुल के प्रतिभागियों द्वारा योग व सूर्य नमस्कार भी किया जाएगा।
Trending Videos
उन्होंने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लिया और सभी संबंधित अधिकारियों व परेड, मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के इंचार्ज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। फुल ड्रेस रिहर्सल में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों का शानदार प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त ने फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट सहित अन्य गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी गणतंत्र दिवस से पूर्व अपनी-अपनी गतिविधियों को अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें ताकि समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जा सके। समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रोत सहित प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद होंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, एसडीएम योगेश सैनी, सीईओ जिला परिषद डाॅ. वीरेंद्र सिंह, डीआईपीआरओ संदीप कुमार, डीईओ धर्मेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।
स्वतंत्रता सेनानियों व वीरांगनाओं का होगा सम्मान
जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। वहीं समारोह में केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं अंत्योदय उत्थान की भावना पर आधारित विभिन्न विभागों की ओर से झांकियां निकाली जाएंगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम बांधेंगे समा
नई अनाज मंडी परिसर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में आर्य हिंदी संस्कृत महाविद्यालय से विद्यार्थी मलखंभ सहित आत्मरक्षा की प्रस्तुति देंगे। पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चरखी दादरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय कन्या उच्च विद्यालय समसपुर, यदुवंशी शिक्षा निकेतन मंदोला, सागर ग्लोबल स्कूल सांवड़ व जेबीएस स्कूल मकडाना के विद्यार्थी हरियाणवी लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से समारोह में समा बांधेंगे। सांस्कृतिक टीम के साथ ही गुरुकुल के प्रतिभागियों द्वारा योग व सूर्य नमस्कार भी किया जाएगा।