{"_id":"6931cef84496dd556a0ed789","slug":"3224-students-will-appear-for-the-class-6-admission-test-at-12-centres-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-144698-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: कक्षा छठी में दाखिले के लिए 12 केंद्रों पर 3,224 बच्चे देंगे परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: कक्षा छठी में दाखिले के लिए 12 केंद्रों पर 3,224 बच्चे देंगे परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:42 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद के गांव खाराखेड़ी में जवाहर नवोदय विद्यालय
विज्ञापन
फतेहाबाद। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए होने वाली चयन परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की ओर से जारी कर दिए गए हैं। चयन परीक्षा 13 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे से 1.30 बजे तक सभी खंड मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 3224 विद्यार्थी पंजीकृत है।
जिला फतेहाबाद के छह खंडों में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जो प्रवेश पत्र पर अंकित है। अभ्यर्थी को सुबह 10.30 बजे तक अपने केंद्र पर पहुंचना जरूरी होगा ताकि उन्हें परीक्षा देने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। किसी भी परिस्थिति में किसी भी उम्मीदवार को बिना प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
-- -- -- -- -- -
एडमिट कार्ड पर दर्ज हुआ गलत पता
प्राचार्य अनूप सिंह ने बताया कि फतेहाबाद ब्लॉक के परीक्षा केंद्र सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, मॉडल टाउन, गीता मंदिर रोड, फतेहाबाद, हरियाणा पिन 125050 में गलती से रतिया प्रिंट हो गया है जबकि वह रतिया रोड फतेहाबाद है और यह परीक्षा केंद्र फतेहाबाद में ही स्थित है।
-
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
परीक्षा केंद्र अभ्यर्थी
राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल भट्टूकलां 288
पीएमश्री राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल भट्टूकलां 206
न्यू सनराइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूना 288
विश्वास न्यू शारदा स्कूल भूना 324
एसबीपी डीएवी स्कूल फतेहाबाद 334
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल फतेहाबाद 336
सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल फतेहाबाद 303
राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहाबाद 172
मदर इंडिया कॉन्वेंट स्कूल रतिया 285
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल टोहाना 192
केएम सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल टोहाना 268
Trending Videos
जिला फतेहाबाद के छह खंडों में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जो प्रवेश पत्र पर अंकित है। अभ्यर्थी को सुबह 10.30 बजे तक अपने केंद्र पर पहुंचना जरूरी होगा ताकि उन्हें परीक्षा देने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। किसी भी परिस्थिति में किसी भी उम्मीदवार को बिना प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एडमिट कार्ड पर दर्ज हुआ गलत पता
प्राचार्य अनूप सिंह ने बताया कि फतेहाबाद ब्लॉक के परीक्षा केंद्र सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, मॉडल टाउन, गीता मंदिर रोड, फतेहाबाद, हरियाणा पिन 125050 में गलती से रतिया प्रिंट हो गया है जबकि वह रतिया रोड फतेहाबाद है और यह परीक्षा केंद्र फतेहाबाद में ही स्थित है।
-
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
परीक्षा केंद्र अभ्यर्थी
राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल भट्टूकलां 288
पीएमश्री राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल भट्टूकलां 206
न्यू सनराइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूना 288
विश्वास न्यू शारदा स्कूल भूना 324
एसबीपी डीएवी स्कूल फतेहाबाद 334
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल फतेहाबाद 336
सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल फतेहाबाद 303
राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहाबाद 172
मदर इंडिया कॉन्वेंट स्कूल रतिया 285
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल टोहाना 192
केएम सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल टोहाना 268