सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   Water and sewerage charges reduced for domestic connections, no exemption for commercial ones

Fatehabad News: पानी-सीवरेज के घरेलू कनेक्शन का शुल्क घटा, कॉमर्शियल को नहीं छूट

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद Updated Thu, 04 Dec 2025 11:43 PM IST
विज्ञापन
Water and sewerage charges reduced for domestic connections, no exemption for commercial ones
फतेहाबाद के जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय में अवैध कनेक्शनों को लेकर सूची तैयार करते हुए कर्मचारीस
विज्ञापन
फतेहाबाद। घरेलू पानी और सीवरेज कनेक्शन की दरों में कटौती से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। जनस्वास्थ्य विभाग ने पिछले दो साल पहले बढ़ाई गई फीस में सुधार करते हुए राशि छह हजार रुपये तक घटाई है।
Trending Videos


पहले इंटरलॉकिंग सड़क पर कनेक्शन के लिए 7800 रुपये वसूल होते थे, जबकि आरसीसी सड़क पर यह राशि करीब साढ़े तेरह हजार रुपये तक पहुंच जाती थी। नई दरें लागू होने के बाद घरेलू उपभोक्ताओं का आर्थिक बोझ कम होगा। राहत देने के बाद विभाग अब शहर में बढ़ते अवैध कनेक्शनों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ताजा सर्वे में केवल शहर में पानी के करीब ढाई हजार अवैध कनेक्शन सामने आए हैं। विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नोटिस मिलने के बाद उपभोक्ताओं को अपने कनेक्शन वैध करवाने का अवसर दिया जाएगा। निर्धारित अवधि में प्रक्रिया पूरी न होने पर अगले माह से कार्रवाई चल सकती है, जिसके तहत इन्हें हटाया जाएगा।

वहीं कॉमर्शियल कनेक्शन की श्रेणी में किसी प्रकार की छूट नहीं दी गई है। इसमें पहले जैसी ही साढ़े बारह हजार रुपये की फीस लागू रहेगी। नई दरों की घोषणा के बाद योजना पोर्टल पर अब तक पंद्रह फाइलें अपलोड हो चुकी हैं, जिनकी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।

-

डेढ़ हजार में होगा कनेक्शन

जनस्वास्थ्य विभाग ने रोड कट के लिए पानी कनेक्शन के लिए एक हजार रुपये और सीवरेज कनेक्शन के लिए 500 रुपये फीस रखी है। इसके अलावा 50 रुपये मीटर की फीस होगी। जनस्वास्थ्य विभाग पानी बिल 60 रुपये और बिना मीटर पर 120 रुपये हर माह वसूलता है। जबकि कॉमर्शियल कनेक्शन पर पानी बिल 125 रुपये और 1250 रुपये हर माह लिया जाता है।

-

पानी के शहर में साढ़े 17 हजार कनेक्शन

शहर फतेहाबाद में पानी के फिलहाल 17,846 और सीवरेज के 14,956 कनेक्शन पंजीकृत हैं। सर्वे के मुताबिक शहर में करीब ढाई हजार पेयजल कनेक्शन अवैध रूप से चल रहे हैं। विभाग की तरफ से गर्मियों में अभियान शुरू किया था लेकिन विरोध के चलते इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन अब फिर से विभाग अवैध कनेक्शन पर नजर रखे हुए हैं।

-

घरेलू पानी के कनेक्शन के लिए अब सिर्फ साढ़े 15 सौ रुपये ही देने होंगे। जिन्होंने अभी तक कनेक्शन वैध नहीं करवाया है वह इन्हें करवा लें। विभाग इन कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई करेगा।

- सतपाल रोज, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभाग
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed