{"_id":"6931cf7352e8accfc70d89dc","slug":"campaign-will-be-run-to-make-the-district-child-marriage-free-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-144708-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए चलेगा अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए चलेगा अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद। बाल विवाह मुक्त भारत की पहली वर्षगांठ पर कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए एडीसी अनुराग ढ
विज्ञापन
फतेहाबाद। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की पहली वर्षगांठ पर पूरे जिले में जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं। अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया ने बताया कि स्कूलों, संस्थानों और ग्रामीण समुदायों में शपथ समारोह संपन्न हुए।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने लोगों को बाल विवाह निषेध अधिनियम के प्रावधान समझाए। इस दौरान बताया गया कि बाल विवाह में शामिल किसी भी सेवा प्रदाता कैटरर, टेंट आयोजक, मेहमान या विवाह संपन्न कराने वाला धार्मिक व्यक्ति पर दंड लग सकता है। कार्यक्रमों में बच्चों के अधिकारों की जानकारी दी गई और बाल विवाह मुक्त भारत का संकल्प दोहराया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि 100 दिन का यह सघन अभियान देश की दिशा में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है और विकसित भारत के लक्ष्य को मजबूत करेगा। उन्होंने बताया कि अभियान तीन चरणों में आगे बढ़ेगा तथा समापन 8 मार्च 2026 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा।
पहला चरण 1 से 31 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से जागरूकता विस्तारित की जाएगी। दूसरा चरण जनवरी 2026 में चलेगा, जिसमें मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा जैसे धार्मिक स्थलों के साथ वेडिंग हॉल, टेंट हाउस, बैंड पार्टी जैसे विवाह-संबंधी सेवा प्रदाताओं पर ध्यान केंद्रित रहेगा।
तीसरा चरण 8 मार्च 2026 तक ग्राम पंचायतों और नगर पालिका वार्डों में समुदाय-आधारित सहभागिता को मजबूत करने पर आधारित होगा। इस अवसर पर एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी जगदीश काजला, डीडीपीओ अनूप सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश राय शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Trending Videos
महिला एवं बाल विकास विभाग ने लोगों को बाल विवाह निषेध अधिनियम के प्रावधान समझाए। इस दौरान बताया गया कि बाल विवाह में शामिल किसी भी सेवा प्रदाता कैटरर, टेंट आयोजक, मेहमान या विवाह संपन्न कराने वाला धार्मिक व्यक्ति पर दंड लग सकता है। कार्यक्रमों में बच्चों के अधिकारों की जानकारी दी गई और बाल विवाह मुक्त भारत का संकल्प दोहराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि 100 दिन का यह सघन अभियान देश की दिशा में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है और विकसित भारत के लक्ष्य को मजबूत करेगा। उन्होंने बताया कि अभियान तीन चरणों में आगे बढ़ेगा तथा समापन 8 मार्च 2026 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा।
पहला चरण 1 से 31 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से जागरूकता विस्तारित की जाएगी। दूसरा चरण जनवरी 2026 में चलेगा, जिसमें मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा जैसे धार्मिक स्थलों के साथ वेडिंग हॉल, टेंट हाउस, बैंड पार्टी जैसे विवाह-संबंधी सेवा प्रदाताओं पर ध्यान केंद्रित रहेगा।
तीसरा चरण 8 मार्च 2026 तक ग्राम पंचायतों और नगर पालिका वार्डों में समुदाय-आधारित सहभागिता को मजबूत करने पर आधारित होगा। इस अवसर पर एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी जगदीश काजला, डीडीपीओ अनूप सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश राय शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।