सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   Celebrated the first Lohri of 180 daughters

Fatehabad News: 180 बेटियों की पहली लोहड़ी मनाई

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद Updated Sun, 11 Jan 2026 11:25 PM IST
विज्ञापन
Celebrated the first Lohri of 180 daughters
फतेहाबाद के अरोड़वंश धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए बच्चे संवाद
विज्ञापन
फतेहाबाद। सिटी वेलफेयर क्लब ने रविवार को अरोड़वंश धर्मशाला में लोहड़ी बेटियों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान वर्ष 2025 में जन्मी बच्चियों के साथ उनकी पहली लोहड़ी पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में लगभग 180 बच्चियों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया और साथ ही उनकी स्वास्थ्य जांच भी कराई गई।
Trending Videos

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण जोड़ा रहे। उन्होंने बेटियों को सम्मान देने की इस सामाजिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक सोच को मजबूत करते हैं। विशिष्ट अतिथियों में अरोड़वंश महासभा प्रधान आजाद सचदेवा, नरेश सचदेवा, भाजपा महिला जिला अध्यक्षा डॉ. सुमन बजाज, महामंत्री जगदीश शर्मा, कंवल चौधरी, जगदीश मोंगा, डॉ. गुलशन सेठी, सुखविंदर मोंगा, पारूल मेहता और वीरेंद्र एडवोकेट शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कार्यक्रम के दौरान बच्चियों और महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल उत्सवपूर्ण बना रहा। संस्था अध्यक्ष रसप्रीत सिंह ग्रोवर, सुरेंद्र गाबा और सदस्य सुरेश भट्टी ने बताया कि वर्ष 2012 से यह आयोजन निरंतर किया जा रहा है और अब तक 20 हजार से अधिक बच्चियों की पहली लोहड़ी मनाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य बेटियों को समाज में सम्मान और समान अधिकार दिलाना है।
उन्होंने बताया कि यह अभियान उस दौर में शुरू किया गया था जब भ्रूण हत्या और बालिकाओं को शिक्षा से वंचित रखने जैसी सामाजिक कुरीतियां सामने आ रही थीं। संस्था महिला सम्मान के लिए विवाह समारोहों में अनावश्यक दिखावे, दहेज प्रथा और सरोगेसी जैसे विषयों पर भी लगातार जागरूकता अभियान चला रही है।
महिला विंग प्रधान अंजू बत्रा, महासचिव रेनू जग्गा और अन्य सदस्यों ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों के समान योगदान दे रही हैं। किसी भी देश की प्रगति महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है। संस्था की ओर से 10 वर्ष से अधिक आयु की बच्चियों को समय-समय पर नृत्य और अन्य रचनात्मक गतिविधियों का निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
-----

बच्चियों को दिए गए प्रमाणपत्र

कार्यक्रम में बच्चियों को प्रमाणपत्र भी दिया गया। इस प्रमाणपत्र को प्राइवेट अस्पताल में दिखाने पर एक वर्ष तक बच्चों की ओपीडी फीस में विशेष छूट मिलती है। साथ ही बच्ची को प्रथम दाखिले में भी विभिन्न स्कूलों की ओर से छूट प्रदान की जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed