{"_id":"6963e3a0e6d59feebd05cb5b","slug":"sunshine-shines-amidst-severe-cold-relief-comes-after-fog-fatehabad-news-c-127-1-ftb1001-146836-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: कड़ाके की ठंड के बीच खिली धूप, कोहरे के बाद मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: कड़ाके की ठंड के बीच खिली धूप, कोहरे के बाद मिली राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:23 PM IST
विज्ञापन
शहर के सिरसा-हिसार रोड से धुंध ठंड के दौरान गुजरता बाइक सवार। संवाद
विज्ञापन
फतेहाबाद। जिले में ठंड और कोहरे का असर लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों से जारी ठंड और शीतलहर के चलते रविवार को लगातार तीसरे दिन सुबह घना कोहरा छाए रहने के बाद 11 बजे के बाद तेज धूप खिली। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 12 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इस धूप ने कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे लोगों को राहत दी है। इससे पार्काें और बाजारों में शाम होने तक रौनक छाई रही। रविवार सुबह के समय कोहरा छाया रहा, इससे दृश्यता कम होने के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही और चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा।
हालांकि, सुबह 11 बजे के बाद जैसे ही सूरज की किरणें निकलीं, लोगों के चेहरे खिल उठे। पार्कों, छतों और सार्वजनिक स्थानों पर लोग धूप का आनंद लेते नजर आए। इससे दिन के समय में ठंड का अहसास कम हुआ। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार ठंड और धूप दोनों ही फसलों के लिए फायदेमंद हैं।
:: राज्य में 13 जनवरी तक मौसम खुश्क रहने के आसार हैं। इस दौरान उत्तर पश्चिम शीत हवाएं चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आने व दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इस दौरान राज्य में अलसुबह व देर रात्रि को हल्की से मध्यम धुंध छाएगी। इस दौरान बीच-बीच में हल्की से मध्यम गति से शीत हवाएं चलने के भी आसार है।
-डॉ. मदन खिचड़ विभागाध्यक्ष, मौसम विज्ञान विभाग,हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार।
Trending Videos
इस धूप ने कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे लोगों को राहत दी है। इससे पार्काें और बाजारों में शाम होने तक रौनक छाई रही। रविवार सुबह के समय कोहरा छाया रहा, इससे दृश्यता कम होने के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही और चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, सुबह 11 बजे के बाद जैसे ही सूरज की किरणें निकलीं, लोगों के चेहरे खिल उठे। पार्कों, छतों और सार्वजनिक स्थानों पर लोग धूप का आनंद लेते नजर आए। इससे दिन के समय में ठंड का अहसास कम हुआ। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार ठंड और धूप दोनों ही फसलों के लिए फायदेमंद हैं।
:: राज्य में 13 जनवरी तक मौसम खुश्क रहने के आसार हैं। इस दौरान उत्तर पश्चिम शीत हवाएं चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आने व दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। इस दौरान राज्य में अलसुबह व देर रात्रि को हल्की से मध्यम धुंध छाएगी। इस दौरान बीच-बीच में हल्की से मध्यम गति से शीत हवाएं चलने के भी आसार है।
-डॉ. मदन खिचड़ विभागाध्यक्ष, मौसम विज्ञान विभाग,हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार।