{"_id":"6963e3d5491276c30600fd9e","slug":"fire-breaks-out-in-the-cabin-of-an-oil-tanker-on-the-national-highway-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-146825-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: नेशनल हाईवे पर तेल टैंकर के केबिन में लगी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: नेशनल हाईवे पर तेल टैंकर के केबिन में लगी आग
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:24 PM IST
विज्ञापन
गांव धांगड़ में तेल टैंकर के केबिन में लगी बुझाता दमकल कर्मचारी। स्रोत : पुलिस विभाग
विज्ञापन
फतेहाबाद। गांव धांगड़ में रविवार को नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर तेल टैंकर के केबिन में अचानक से आग लग गई। राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर टीम पहुंची और दमकल विभाग को इस बारे में सूचना दी गई। इसके बाद दमकलकर्मियों ने आग को बुझाया।
गनीमत यह रही कि केबिन में लगी आग टैंक की तरफ नहीं बढ़ पाई। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। वहीं टीम को मौके पर चालक नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक पारस पेट्रो प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का तेल से भरा टैंकर नेशनल हाइवे पर गांव धांगड़ में सर्विस रोड पर खड़ा था।
टैंकर के केबिन में अचानक से आग लग गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर दी। देखते ही देखते पूरा केबिन आग से घिर गया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों की मदद से केबिन में लगी आग बुझा दी गई। इससे टैंकर के पिछले हिस्से तक आग नहीं पहुंच पाई।
ईआरवी टीम में तैनात एसआई राजेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल मक्खन लाल तथा एसपीओ अजीत ने बताया कि टीम ने सबसे पहले आसपास मौजूद लोगों और वाहन चालकों को सुरक्षित दूरी पर हटाया तथा हाईवे पर ट्रैफिक कंट्रोल किया। इसके बाद उपलब्ध संसाधनों से केबिन में लगी आग पर काबू पाया।
Trending Videos
गनीमत यह रही कि केबिन में लगी आग टैंक की तरफ नहीं बढ़ पाई। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। वहीं टीम को मौके पर चालक नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक पारस पेट्रो प्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का तेल से भरा टैंकर नेशनल हाइवे पर गांव धांगड़ में सर्विस रोड पर खड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
टैंकर के केबिन में अचानक से आग लग गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर दी। देखते ही देखते पूरा केबिन आग से घिर गया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों की मदद से केबिन में लगी आग बुझा दी गई। इससे टैंकर के पिछले हिस्से तक आग नहीं पहुंच पाई।
ईआरवी टीम में तैनात एसआई राजेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल मक्खन लाल तथा एसपीओ अजीत ने बताया कि टीम ने सबसे पहले आसपास मौजूद लोगों और वाहन चालकों को सुरक्षित दूरी पर हटाया तथा हाईवे पर ट्रैफिक कंट्रोल किया। इसके बाद उपलब्ध संसाधनों से केबिन में लगी आग पर काबू पाया।