{"_id":"6963e5e7ce84f542f90e86a3","slug":"congress-fasts-to-protest-renaming-of-mnrega-scheme-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-146824-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: कांग्रेसियों ने मनरेगा योजना का नाम बदलने का विरोध किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: कांग्रेसियों ने मनरेगा योजना का नाम बदलने का विरोध किया
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:33 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद के आंबेडकर पार्क में धरना देते हुए कांग्रेस विधायक व पदाधिकारी संवाद
विज्ञापन
फतेहाबाद। मनरेगा योजना के नाम में परिवर्तन और कमजोर होती व्यवस्था के विरोध में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर पार्क में एक दिन का उपवास रखा। यह कार्यक्रम ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मनरेगा बचाओ संघर्ष अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया।
उपवास कार्यक्रम की अगुवाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने की। इस दौरान फतेहाबाद विधायक बलवान दौलतपुरिया, रतिया विधायक जरनैल सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ. विनीत पूनिया भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
जिला अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से मनरेगा योजना लगातार कमजोर हो रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों की आजीविका का मजबूत आधार रही है। इसे कमजोर करने या इसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ करने के प्रयास स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसी चिंता के चलते संघर्ष अभियान चलाया जा रहा है।
विधायक बलवान दौलतपुरिया और जरनैल सिंह ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण आजीविका सुरक्षा की रीढ़ है। इस योजना से हर वर्ष देशभर में पांच से छह करोड़ ग्रामीण परिवारों को रोजगार मिलता है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर पलायन रुकता है और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है।
राष्ट्रीय सचिव डॉ. विनीत पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने मजदूरी में अपने हिस्से को 90 प्रतिशत से घटाकर 60 प्रतिशत कर दिया है। इससे राज्यों पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा और मजदूरों को सीधा नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाना श्रम की गरिमा और ग्राम स्वराज की अवधारणा पर आघात है।
Trending Videos
उपवास कार्यक्रम की अगुवाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने की। इस दौरान फतेहाबाद विधायक बलवान दौलतपुरिया, रतिया विधायक जरनैल सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ. विनीत पूनिया भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों से मनरेगा योजना लगातार कमजोर हो रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों की आजीविका का मजबूत आधार रही है। इसे कमजोर करने या इसके मूल स्वरूप से छेड़छाड़ करने के प्रयास स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसी चिंता के चलते संघर्ष अभियान चलाया जा रहा है।
विधायक बलवान दौलतपुरिया और जरनैल सिंह ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण आजीविका सुरक्षा की रीढ़ है। इस योजना से हर वर्ष देशभर में पांच से छह करोड़ ग्रामीण परिवारों को रोजगार मिलता है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर पलायन रुकता है और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है।
राष्ट्रीय सचिव डॉ. विनीत पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने मजदूरी में अपने हिस्से को 90 प्रतिशत से घटाकर 60 प्रतिशत कर दिया है। इससे राज्यों पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा और मजदूरों को सीधा नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाना श्रम की गरिमा और ग्राम स्वराज की अवधारणा पर आघात है।