{"_id":"6963e60b1df8773e540fbd5f","slug":"four-accused-arrested-in-rs-83-lakh-fraud-case-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-146854-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: 83 लाख रुपये की धोखाधड़ी मामले में चार आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: 83 लाख रुपये की धोखाधड़ी मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:33 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहाबाद/जाखल। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने चावल निर्यात के नाम पर 83 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक छह आरोपी पकड़ चुकी है। पुलिस ने करनाल निवासी तेजपाल गर्ग, अंकुर गर्ग, साहिल गर्ग और मीनू रानी को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को नियमानुसार जमानत पर रिहा कर दिया गया है। इकॉनोमिक सेल फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने अमर जिंदल को विदेश में बासमती चावल के निर्यात का झांसा दिया था। इस सौदे के तहत, विभिन्न तिथियों पर ट्रकों के माध्यम से कुल 1499.70 क्विंटल बासमती चावल मंगवाया था।
इसकी कुल कीमत लगभग 83 लाख 67 हजार 727 रुपये थी। माल की डिलिवरी होने के बावजूद, आरोपियों ने भुगतान नहीं किया। शिकायतकर्ता द्वारा बार-बार संपर्क करने पर टालमटोल की गई और बाद में कथित तौर पर धमकियां भी दी गईं। निरीक्षक संदीप सिंह का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दस्तावेजी रिकॉर्ड, ट्रांसपोर्ट विवरण, डिजिटल साक्ष्य एवं अन्य तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है।
इसके अतिरिक्त अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों एवं लेन-देन से जुड़े पहलुओं को भी जांच के दायरे में लिया गया है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को नियमानुसार जमानत पर रिहा कर दिया गया है। इकॉनोमिक सेल फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने अमर जिंदल को विदेश में बासमती चावल के निर्यात का झांसा दिया था। इस सौदे के तहत, विभिन्न तिथियों पर ट्रकों के माध्यम से कुल 1499.70 क्विंटल बासमती चावल मंगवाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी कुल कीमत लगभग 83 लाख 67 हजार 727 रुपये थी। माल की डिलिवरी होने के बावजूद, आरोपियों ने भुगतान नहीं किया। शिकायतकर्ता द्वारा बार-बार संपर्क करने पर टालमटोल की गई और बाद में कथित तौर पर धमकियां भी दी गईं। निरीक्षक संदीप सिंह का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दस्तावेजी रिकॉर्ड, ट्रांसपोर्ट विवरण, डिजिटल साक्ष्य एवं अन्य तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है।
इसके अतिरिक्त अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों एवं लेन-देन से जुड़े पहलुओं को भी जांच के दायरे में लिया गया है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।