{"_id":"691a108f7bde96752f0cdf65","slug":"four-new-buses-were-introduced-on-local-routes-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-143792-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: चार नई बसों को लोकल रूट पर चलाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: चार नई बसों को लोकल रूट पर चलाया
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद के पुराना बस स्टैंड में बनी वर्कशॉप में फास्टैग नहीं होने के कारण खड़ी बस। संवाद
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
फतेहाबाद। जिले को रोडवेज मुख्यालय से प्राप्त हुई 20 नई बसों को रूट पर चलाना शुरू कर दिया है। इसका फायदा यात्रियों को भी मिलने लगा है। लगभग सभी बसों को रूटों पर चला दिया है।
वहीं जिला मुख्यालय को मिली 12 बसों में 8 दिल्ली, गुरुग्राम व चंडीगढ़ रूट पर चला दी गई है। वहीं 4 बसों की कागजी कार्रवाई अभी चल रही है। कुछ बसों पर फास्टैग नहीं लगने के कारण उनको लोकल रूट पर चलाया जा रहा है, जहां पर टोल टैक्स नहीं लगता है। जब बसों पर फास्टैग लग जाएगा तब इनको अन्य लंबे रूट पर चला दिया जाएगा।
जिला मुख्यालय को मिली चार बसों पर अभी तक फास्टैग नहीं लग पाए है, जिस कारण इनको रतिया, टोहाना व भूना, उकलाना रूट जहां पर टोल टैक्स नहीं लग रहा है, वहां पर चलाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि फास्टैग लगाने की कार्रवाई जारी है, एक दो दिन में लगा दिए जाएंगे। जिसके बाद बसों को निर्धारित रूट पर चला दिया जाएगा।
-- -
20 में से जिला मुख्यालय को मिली 12 बसें
जिले को मुख्यालय की ओर से करीब 20 बसें अलॉट हुई, इन बसों में से 12 बसें जिला मुख्यालय को और 8 बसें जिले के टोहाना सब डिपो को मिली है। जिला मुख्यालय से लंबे रूट सहित दिल्ली व गुरुग्राम रूटों को प्राथमिकता देते हुए बसों को चलाया जा रहा है। टोहाना सब डिपो से कटरा, अमृतसर सहित अन्य रूट चलते है, जहां पर नई बसों को चलाया जा रहा है।
-- --
रविवार को नारनौल गईं 5 बसें
रविवार को नारनौल में राज्यस्तरीय महाराजा शूर सैनी जयंती मनाई गई। फतेहाबाद भी कार्यकर्ताओं को लेकर जयंती समारोह में गई। लोगों को ले जाने के लिए करीब 5 बसें नारनौल गई। जिस कारण कुछ ग्रामीण रूट मिस हुए।
Trending Videos
वहीं जिला मुख्यालय को मिली 12 बसों में 8 दिल्ली, गुरुग्राम व चंडीगढ़ रूट पर चला दी गई है। वहीं 4 बसों की कागजी कार्रवाई अभी चल रही है। कुछ बसों पर फास्टैग नहीं लगने के कारण उनको लोकल रूट पर चलाया जा रहा है, जहां पर टोल टैक्स नहीं लगता है। जब बसों पर फास्टैग लग जाएगा तब इनको अन्य लंबे रूट पर चला दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला मुख्यालय को मिली चार बसों पर अभी तक फास्टैग नहीं लग पाए है, जिस कारण इनको रतिया, टोहाना व भूना, उकलाना रूट जहां पर टोल टैक्स नहीं लग रहा है, वहां पर चलाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि फास्टैग लगाने की कार्रवाई जारी है, एक दो दिन में लगा दिए जाएंगे। जिसके बाद बसों को निर्धारित रूट पर चला दिया जाएगा।
20 में से जिला मुख्यालय को मिली 12 बसें
जिले को मुख्यालय की ओर से करीब 20 बसें अलॉट हुई, इन बसों में से 12 बसें जिला मुख्यालय को और 8 बसें जिले के टोहाना सब डिपो को मिली है। जिला मुख्यालय से लंबे रूट सहित दिल्ली व गुरुग्राम रूटों को प्राथमिकता देते हुए बसों को चलाया जा रहा है। टोहाना सब डिपो से कटरा, अमृतसर सहित अन्य रूट चलते है, जहां पर नई बसों को चलाया जा रहा है।
रविवार को नारनौल गईं 5 बसें
रविवार को नारनौल में राज्यस्तरीय महाराजा शूर सैनी जयंती मनाई गई। फतेहाबाद भी कार्यकर्ताओं को लेकर जयंती समारोह में गई। लोगों को ले जाने के लिए करीब 5 बसें नारनौल गई। जिस कारण कुछ ग्रामीण रूट मिस हुए।