सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   Preparations to prevent waterlogging with super sucker machine

Fatehabad News: सुपर सकर मशीन से जलभराव रोकने की तैयारी

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद Updated Sun, 16 Nov 2025 11:28 PM IST
विज्ञापन
Preparations to prevent waterlogging with super sucker machine
फतेहाबाद का ब्रहम्कुमारी आश्रम रोड जहां पाइप लाइन बंद होने से हो रहा जलभराव संवाद - फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
फतेहाबाद। शहर में सीवरेज पाइप लाइनों की ब्लॉकेज के कारण हो रहे जलभराव को रोकने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग ने नया अभियान शुरू किया है। विभाग आधे शहर की सीवरेज लाइनों की सफाई के लिए सुपर सकर मशीन का उपयोग करने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 1.12 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
Trending Videos


इस योजना में चिल्ली झील क्षेत्र से लेकर ब्रह्माकुमारी आश्रम रोड तक की सीवरेज पाइप शामिल हैं। ब्रह्माकुमारी आश्रम रोड पर पाइपों की ब्लॉकेज के कारण जलभराव की समस्या लगातार बनी हुई थी। सुपर सकर मशीन से पाइपों में फंसे पत्थर, पॉलिथीन और अन्य अवशेष निकाले जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि 12 इंची या उससे बड़ी पाइपों की सफाई की जाएगी, जिससे छोटी पाइपें भी खुल जाएंगी और जल निकासी सुचारू होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस प्रोजेक्ट के लिए विभाग ने टेंडर जारी किया था। यमुनानगर और दिल्ली की एजेंसियों ने काम के लिए आवेदन किया और चयनित एजेंसी इस कार्य को संभालेगी। अधिकारियों का कहना है कि अभियान से शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या दूर होगी और मानसून के दौरान नागरिकों को राहत मिलेगी।

जनस्वास्थ्य विभाग ने यह भी बताया कि इस कार्य के दौरान आमजन को असुविधा कम से कम हो, इसके लिए सफाई कार्य क्रमबद्ध तरीके से किया जाएगा। पूरे शहर की सीवरेज लाइनें जल्द ही ब्लॉकेज मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

-

ब्रह्माकुमारी आश्रम रोड से चिल्ली झील तक होगी सफाई

जनस्वास्थ्य विभाग की योजना के मुताबिक ब्रह्माकुमारी आश्रम रोड अशोक नगर से लेकर चिल्ली झील पर बने डिस्पोजल टैंक तक सफाई करवाई जाएगी। अशोक नगर, डीएसपी रोड, लाजपत नगर, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, भीमां बस्ती की सीवरेज पाइप चिल्ली झील तक जुड़ी है। यहां पाइप में आने वाली पानी को डिस्पोजल टैंक से एसटीपी में भेजा जाता है।

-

अशोकनगर में तीन बार हो चुकी सफाई, समाधान शून्य

शहर के अशोक नगर में ब्रह्माकुमारी आश्रम रोड पर सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या से स्थानीय लोग करीब डेढ़ साल से जूझ रहे हैं। वजह यह है कि पॉलिथीन और पत्थर जाने के कारण पाइपें जाम हो चुकी हैं। इसके चलते रोड पर जलभराव रहता है। जनस्वास्थ्य विभाग इस रोड पर सुपर सकर मशीन से तीन बार सफाई करवा चुका है। इसके अलावा स्पेशल आठ लाख रुपये यमुनानगर की एजेंसी को ठेका भी दिया गया था लेकिन समाधान नहीं निकला। अब जनस्वास्थ्य विभाग पूरी पाइप लाइन की सफाई करवा रहा है।

-

शहर के चिल्ली झील पर बने डिस्पोजल टैंक से लेकर ब्रह्माकुमारी आश्रम रोड तक पाइपों की सुपर सकर मशीन से सफाई करवाई जाएगी। करीब 1.12 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मुख्य पाइपों की सफाई होने से क्षमता भी बढ़ जाएगी।

- सतपाल रोज, एसडीओ, जनस्वास्थ्य विभाग
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed