{"_id":"691a10a968c4d839dd013910","slug":"a-young-man-died-after-being-electrocuted-on-the-roof-of-a-shop-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-143794-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: दुकान की छत पर करंट लगने से युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: दुकान की छत पर करंट लगने से युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 16 Nov 2025 11:28 PM IST
विज्ञापन
छत से गुजर रही हाई वोल्टेज तार जहां युवक को करंट लगासंवाद
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
भट्टू कलां। आदमपुर रोड स्थित रेलवे फाटक के पास शनिवार रात एक दुकान की छत पर शराब का सेवन कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रविवार को फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई की है।
भट्टूकलां निवासी राहुल (27) रात करीब दुकान की छत पर अपने दो साथियों के साथ बैठा था। इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रही हाई-वोल्टेज बिजली की तार के अचानक संपर्क में आने से वह करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। छत पर शराब की खाली बोतल और गिलास भी मिले हैं।
घटनास्थल के पास दुकान चलाने वाले दुकानदार ने बताया कि युवक और उसके दो साथी उसके पास से कुछ देर पहले खाने का सामान लेकर गए थे। मृतक राहुल खेती-बाड़ी का काम करता था और विवाहित था। उसके एक पुत्र है। जांच अधिकारी एसआई बीरबल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और घटना की जांच जारी है।
Trending Videos
भट्टूकलां निवासी राहुल (27) रात करीब दुकान की छत पर अपने दो साथियों के साथ बैठा था। इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रही हाई-वोल्टेज बिजली की तार के अचानक संपर्क में आने से वह करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। छत पर शराब की खाली बोतल और गिलास भी मिले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटनास्थल के पास दुकान चलाने वाले दुकानदार ने बताया कि युवक और उसके दो साथी उसके पास से कुछ देर पहले खाने का सामान लेकर गए थे। मृतक राहुल खेती-बाड़ी का काम करता था और विवाहित था। उसके एक पुत्र है। जांच अधिकारी एसआई बीरबल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और घटना की जांच जारी है।