सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   No publicity boards in the city, locks hanging on rooms...you will keep searching for night shelters

Fatehabad News: शहर में बोर्ड न प्रचार, कमरे पर लटका ताला...रैन बसेरे ढूंढते रह जाओगे

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद Updated Sun, 16 Nov 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
No publicity boards in the city, locks hanging on rooms...you will keep searching for night shelters
फतेहाबाद के लाजपत चौक में बनाया गया रैन बसेरा, जहां पर ताला लटका मिला संवाद - फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
फतेहाबाद। ठंड के दस्तक देने के साथ प्रशासन को जो तैयारी करनी चाहिए थी, वो नाममात्र है। नगर परिषद की ओर से रैन बसेरा तो बना दिया गया, लेकिन उसकी कोई सूचना या जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा नहीं की गई है।
Trending Videos


नगर परिषद की ओर से जहां पर रैन बसेरा बनाया गया है, वहां पर भी कोई बोर्ड या सूचना पट्ट तक नहीं लगा हुआ है। अगर कोई व्यक्ति वहां पर रात को ठहरने के लिए आता है तो सूचना के लिए वहां कोई भी कर्मचारी या अधिकारी का नंबर नहीं लिखा हुआ है। साथ ही नगर परिषद की ओर से बस स्टैंड से काफी दूर रैन बसेरा बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


शनिवार रात को जब पड़ताल की गई तो नगर परिषद की ओर से बन गए रैन बसेरा पर ताला लगा हुआ था। वहां पर किसी भी कर्मचारी या अधिकारी का नंबर भी नहीं लिखा हुआ था। नगर परिषद की ओर से बस इस बार सिर्फ एक जगह पर ही रैन बसेरा बनाया गया है। वहीं हर साल नगर परिषद की ओर से शहर के पुराना बस स्टैंड के आसपास बनी हुई धर्मशालाओं को भी रैन बसेरे के तहत पत्राचार किया जाता है ताकि बाहर से आने वालों को ठंड में खुले आसमान के नीचे रात न बितानी पड़े। धर्मशालाओं से भी अभी तक कोई सूचना या पत्राचार नहीं किया गया है।

----

पुराना बस स्टैंड से करीब एक तो नए बस स्टैंड से पांच किलोमीटर दूर है रैन बसेरा

नगर परिषद की ओर से इस बार सिर्फ एक जगह ही रैन बसेरा बनाया गया है, जो पुराना बस स्टैंड से करीब एक किलोमीटर दूर है, वहीं नए बस स्टैंड से करीब चार किलोमीटर दूर है। रैन बसेरा शहर के लाजपत नगर चौक इलाके के पास बनाया गया है। जो शहर के बीचोंबीच है। रैन बसेरा उन लोगों के लिए बनाया जाता है, जो दूसरे शहर व ग्रामीण इलाकों किसी कारणवश रात के समय शहर में आते हैं। रात के समय उन लोगों को घर जाने के लिए साधन या वाहन नहीं मिलते हैं तो रात में यहां रात बिता सके।

---

सर्दी बढ़ने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को रात को ठहरने को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद शहर के सभी रैन बसेरों को दोबारा शुरू करें। रात के समय ठंड में लोग खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं।

-पीयूष नारंग, समाजसेवी

-

रैन बसेरा लाजपत चौक में बना है। यहां पर बोर्ड भी जल्द लगा दिए जाएंगे। रैन बसेरा में कर्मचारी की भी नियुक्ति की गई है।

- महेश कुमार, एसआई, नगर परिषद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed