{"_id":"69541e83515394d3df07e014","slug":"reena-ola-and-khushi-selected-in-haryana-hockey-team-fatehabad-news-c-127-1-ftb1010-146154-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: हरियाणा हॉकी टीम में हुआ रीना ओला व खुशी का चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: हरियाणा हॉकी टीम में हुआ रीना ओला व खुशी का चयन
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:18 AM IST
विज्ञापन
भूना।बैजलपुर की बेटियों रीना ओला व खुशी का हरियाणा हॉकी टीम में चयन पर बैजलपुर कोच रण सिंह ओला
विज्ञापन
भूना। बैजलपुर गांव की दो छात्रा हॉकी खिलाड़ियों रीना ओला और खुशी का अंडर-14 स्कूल नेशनल गेम्स के लिए हरियाणा हॉकी टीम में चयन हुआ है। राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता 2 से 7 जनवरी तक मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आयोजित होगी। दोनों बेटियों के चयन की सूचना मिलते ही गांव और स्कूल में खुशी का माहौल बन गया।
कोच रण सिंह ओला ने बताया कि रीना ओला और खुशी दोनों गांव के सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्राएं हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी दोनों का प्रदर्शन लगातार उत्कृष्ट रहा है। वर्तमान में दोनों खिलाड़ी 24 दिसंबर से हिसार में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रही हैं, जहां राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारियां कराई जा रही हैं।
दोनों खिलाड़ियों ने करीब दो वर्ष पहले बैजलपुर के हॉकी मैदान से खेल की शुरुआत की थी। नियमित अभ्यास, अनुशासन और मेहनत के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। रीना के पिता कृष्ण कुमार ओला हरियाणा पुलिस में सेवाएं दे रहे हैं, जबकि खुशी के पिता वेदपाल चालक हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद दोनों परिवारों ने बेटियों को हरसंभव सहयोग दिया।
रीना और खुशी हॉकी कोच जितेंद्र ढिल्लों उर्फ मोंटी की नर्सरी से निकलकर राज्य स्तर तक पहुंची हैं। वर्तमान समय में बैजलपुर के हॉकी मैदान पर 150 से अधिक बच्चे नियमित रूप से सुबह और शाम अभ्यास कर रहे हैं। बच्चे कोच जितेंद्र ढिल्लों, अजब और अनिल की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
इस उपलब्धि पर प्राचार्य शिवेंद्र शर्मा, सरपंच हेमंत बैजलपुरिया, पीजीटी अमित पूनिया, पीटीआई मोना, हॉकी कोच जितेंद्र ढिल्लों, अजब आदि ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Trending Videos
कोच रण सिंह ओला ने बताया कि रीना ओला और खुशी दोनों गांव के सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्राएं हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी दोनों का प्रदर्शन लगातार उत्कृष्ट रहा है। वर्तमान में दोनों खिलाड़ी 24 दिसंबर से हिसार में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रही हैं, जहां राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारियां कराई जा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों खिलाड़ियों ने करीब दो वर्ष पहले बैजलपुर के हॉकी मैदान से खेल की शुरुआत की थी। नियमित अभ्यास, अनुशासन और मेहनत के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। रीना के पिता कृष्ण कुमार ओला हरियाणा पुलिस में सेवाएं दे रहे हैं, जबकि खुशी के पिता वेदपाल चालक हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद दोनों परिवारों ने बेटियों को हरसंभव सहयोग दिया।
रीना और खुशी हॉकी कोच जितेंद्र ढिल्लों उर्फ मोंटी की नर्सरी से निकलकर राज्य स्तर तक पहुंची हैं। वर्तमान समय में बैजलपुर के हॉकी मैदान पर 150 से अधिक बच्चे नियमित रूप से सुबह और शाम अभ्यास कर रहे हैं। बच्चे कोच जितेंद्र ढिल्लों, अजब और अनिल की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
इस उपलब्धि पर प्राचार्य शिवेंद्र शर्मा, सरपंच हेमंत बैजलपुरिया, पीजीटी अमित पूनिया, पीटीआई मोना, हॉकी कोच जितेंद्र ढिल्लों, अजब आदि ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।