सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   Sports talents are dying due to lack of facilities

Fatehabad News: सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रहीं खेल प्रतिभाएं

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद Updated Thu, 29 Jan 2026 11:34 PM IST
विज्ञापन
Sports talents are dying due to lack of facilities
गांव बनमंदाेरी के खेल मैदान के साथ लगती स्कूल की टूटी हुई दीवार। संवाद
विज्ञापन
फतेहाबाद। गांव बनमंदोरी के सरकारी स्कूल स्थित खेल मैदान में सुविधाओं का अभाव है। इससे अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों और दौड़ लगाने वाले युवाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुनियादी सुविधाओं की कमी के चलते ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं काे गांव से बाहर अभ्यास करने जाने पड़ रहा है।
Trending Videos


युवाओं ने ग्राम पंचायत और जिला खेल विभाग से मैदान उपलब्ध करवाने की मांग की है। युवा कुलदीप, लवदीप, उमेश और अनिल आदि ने बताया कि वे प्रतिदिन अभ्यास करने के लिए स्कूल के खेल मैदान में पहुंचते हैं। मैदान में पेयजल की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। पानी भी अपने घर से लाना पड़ता है या प्यास बुझाने के लिए दूर स्कूल में जाना पड़ता है। ऐसे में ग्राम पंचायत से अपील है कि नया खेल मैदान बनवाने के साथ वहां पर सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन




---

खेल मैदान नहीं सुविधा

खेल मैदान में शौचालय की व्यवस्था न होने से महिला खिलाड़ियों और युवाओं को असुविधा होती है। मैदान की चहारदीवारी टूटी होने के कारण बेसहारा पशु हर समय मैदान में घूमते रहते हैं, इससे ट्रैक खराब होता है और खिलाड़ियों के लिए चोटिल होने का खतरा भी बना रहता है।

---

सेम की समस्या बनी बाधा



गांव बनमंदोरी के खेल मैदान में सेम की समस्या है। क्षेत्र में जलस्तर बढ़ने और सेम की समस्या होने के कारण खेल मैदान दलदल में बनी रहती है। दौड़ लगाने वाले धावकों के लिए दलदल के कारण ट्रैक पर अभ्यास करना असंभव हो जाता है। कीचड़ और नमी की वजह से युवाओं के पैरों में संक्रमण और फिसलकर गिरने का डर बना रहता है। सेना और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं का कहना है कि वे चाहकर भी अपनी टाइमिंग में सुधार नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में मैदान को हालात में सुधार किया जाना चाहिए।



---

सेम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मैदान में जल निकासी और मिट्टी डलवाने का कार्य किया जाए। सुबह दौड़ लगाने में परेशानी न हो इसके लिए स्ट्रीट लाइट का प्रबंध किया जाए।

-अश्वनी ग्रामीण युवा।

---

खेल मैदान में स्वच्छ पेयजल और आधुनिक शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मैदान में सुविधाओं का अभाव होने के कारण युवा अपने खेल की सही से तैयारी नहीं कर पाते हैं।

-लोकेश, ग्रामीण युवा।

---

अगर मैदान की स्थिति सुधर जाए, तो गांव से भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल सकते हैं। मैदान के चारों ओर चहारदीवारी बने ताकि बाहरी हस्तक्षेप रुके और खिलाड़ी अभ्यास कर सके।

-अजय भांभू, ग्रामीण युवा।

---------

:: खेल मैदान को लेकर पंचायती राज विभाग से बजट जारी करने की मांग की जाएगी। उम्मीद है कि इस समस्या का जल्द समाधान होगा।

-रंजनी, सरपंच, गांव बनमंदोरी।

गांव बनमंदाेरी के खेल मैदान के साथ लगती स्कूल की टूटी हुई दीवार। संवाद

गांव बनमंदाेरी के खेल मैदान के साथ लगती स्कूल की टूटी हुई दीवार। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed